राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज - तीन तलाक न्यूज

बारां जिले में एक सप्ताह के भीतर तीन तलाक का दूसरा मामला सामने आया है. अंता निवासी महिला ने दहेज के कारण पति द्वारा तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है.

Three Divorces in Baran, बारां न्यूज

By

Published : Oct 6, 2019, 11:27 PM IST

अंता (बारां).देश में तीन तलाक का कानून बनने के बाद बारां जिले के अंता में एक सप्ताह के अंतराल में तीन तलाक का दूसरा मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- जयपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

23 वर्षीय पीड़िता ने अपने पति कंवरपुरा दीगोद निवासी इरशाद खान पर दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग करते हुए तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी जनवरी 2017 में कंवरपुरा निवासी इरशाद मोहम्मद के साथ हुई थी.

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद कुछ दिन तो सही रहा. बाद में जेठ, सास और पति दहेज की मांग को लेकर उसे तंग करने लगे. साथ ही आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगे. ऐसे में वह पिता के पास आकर रहने लगी. कुछ दिन पूर्व उसके पति ने यहां आकर दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग की. जिस पर पीड़िता के पिता ने मना कर दिया तो तीन तलाक देकर चला गया.

अंता में तीन तलाक का एक और मामला आया सामने

रविवार को पीड़िता ने तीन तलाक को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है. दूसरी ओर पीड़ित महिला द्वारा दिये गए परिवाद के आधार पर पुलिस ने मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा 3/4 व 498 में मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details