राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 5 रेत से भरी ट्रॉलियां जब्त - बजरी का अवैध खनन

बारां के छबड़ा में पुलिस और प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रेत से भरी 5 ट्रॉलियों को जब्त किया है. इस कार्रवाई की भनक लगते ही बजरी माफियां मौके से ट्रॉलियों को छोड़ कर भाग खड़े हुए.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Action against illegal mining
बारां में अवैध बजरी से भरी 5 ट्रॉलियां हुई जब्त

By

Published : Jan 29, 2021, 9:33 PM IST

छबड़ा (बारां).जिले के छबड़ा पुलिस और प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेत से भरी 5 ट्रॉलियों को जब्त किया है. पुलिस और प्रशासन की सयुंक्त कार्रवाई से जहां खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है. वहीं सभी रेत से भरी ट्रॉलियों को थाने में खड़ा कर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई

सी आई रामानन्द यादव ने बताया कि मुखबिर की ओर से छबड़ा के समीप परोलिया की खान में बजरी का अवैध खनन करने की मिली सूचना पर प्रशासन को अवगत कराया गया और तहसीलदार जतिन दिनकर और उनके नेतृव में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच देखा तो ट्रॉलियों को खड़ा कर उनमें बजरी का खननकर ट्रॉलियों को भरा जा रहा था. खनन माफियाओं की ओर से ट्रैक्टरों को दूर एकांत में छिपा दिया गया था.

पढ़ें-बारां: फायरिंग मामले में एक वर्ष से फरार 10 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई की तो खनन माफिया रेत से भरी ट्रॉलियों को छोड़ भाग खड़े हुए. पुलिस ने नगर पालिका के 2 ट्रैक्टरों को बुला कर सभी 5 रेत की ट्रॉलियों और एक अन्य खड़ी खाली ट्रॉली को छबड़ा थाने में लाकर खड़ा करवा दिया और उक्त सम्बंध में अग्रिम कार्रवाई को लेकर बारां खनन विभाग को सूचित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details