राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में इंसानियत शर्मसार...5 दरिंदों ने महिला के साथ की हैवानियत - राजस्थान

जिले के छबड़ा थाने इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के एक गांव महिला के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. ऐसे में महिला ने 5 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

बारां में इंसानियत शर्मसार

By

Published : Mar 4, 2019, 8:42 PM IST

बारां. जिले के छबड़ा थाने इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के एक गांव महिला के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. ऐसे में महिला ने 5 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

बता दें, छबड़ा भीलवाड़ा नीचा गांव में 5 लोगों ने विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया था. इसके बाद छबड़ा पुलिस ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.

दरअसल, झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र निवासी पीड़िता ने परिवाद में आरोप लगाया कि 8 दिन पहले खानपुर से छबड़ा के लिए अपनी मौसी के यहां जा रही थी. इसी दौरान छबड़ा बस स्टैंड पर हेमराज, महिपाल, रामकरण, प्रहलाद और पूरण मीणा नाम के पांचों लोग उसे अपने साथ गांव छोड़ने की बात कहकर ले गए. उसके बाद एक खेत पर पांचों ने बारी बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही उसे बेहोशी की हालत में खेत पर ही छोड़कर चले गए.

इस घटना के बाद जब सुबह के समय खेत मालिक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. लेकिन, मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

हालांकि, मामले पर छबड़ा के डीवाईएसपी गोविंद सिंह बारहठ ने फोन पर जानकारी दी है कि घटना के समय पर बापचा पुलिस मौके पर पहुंची थी. लेकिन, बाद में पीड़िता को बुलाने पर थाने वो नहीं गयी. जिसपर पुलिस ने आगे ऊपरी अधिकारियों के प्रसंज्ञान में मामला लाने की उसपर पर्दा डाल दिया गया. बाद में महिला ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद सौंपा है. जिसपर एसपी के आदेश पर पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

इस मामले के बाद स्थानीय मीडिया ने जब पुलिस से जानकारी लेनी चाही तो पुलिसकर्मी मामले की जानकारी देने के बजाय एक दूसरे पर टालते हुए दिखाई दिए. मामले में डीवाईएसपी ने खुद को जांच में व्यस्त बताकर थानाधिकारी से मामले की जानकारी लेने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details