बांसवाड़ा. राजस्थान में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बांसवाड़ा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बर्खास्त करने की मांग की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से विधायकों की खरीद-फरोख्त में कथित तौर पर नाम आने के बाद शेखावत को मंत्री परिषद से बर्खास्त करने का आग्रह किया.
पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में शामिल संजय जैन की रिमांड 24 जुलाई तक बढ़ी
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश मईडा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए. कार्यालय के पास रतलाम रोड पर राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. जिलाध्यक्ष मईडा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार को चुना, लेकिन लोकतंत्र और सत्ता के हत्यारे पद और धनबल का दुरुपयोग कर सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. युवा नेताओं ने कहा कि पार्टी विधायकों को खरीदने का भरसक प्रयास किया गया. ऑडियो रिकॉर्डिंग इसकी स्पष्ट कहानी कह रही है.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शेखावत से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की. राष्ट्रपति से इस मामले में शेखावत को बर्खास्त करने की मांग की गई. राजस्थान का सियासी रण जल्द ही थमता नजर नहीं आ रहा है. राज्य में ईडी की छापेमारी भी तेज हो गई है. सीएम गहलोत के करीबी लोगों पर ईडी अपना रही है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस की तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.