बांसवाड़ा. अबापुरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई. एक महिला अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी को लेकर फांसी के फंदे पर झूल गई. परिजन पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
जिसके बाद पुलिस ने देर रात शव महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. पीहर पक्ष ने दामाद पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए मामले को संदिग्ध बताया है. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी कर रही है.
यह घटना आबापुरा थाना अंतर्गत ऑडी भीत की है. यहां देर शाम 25 वर्षीय मनीषा पत्नी मनीष डिंडोर अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ फंदे पर झूलती पाई गई. पुलिस के अनुसार मनीषा के दो मकान है. पति काम पर कहीं बाहर गया था. वहीं, सास ससुर खेतों में काम के लिए गए थे. दोपहर में मनीषा ने अपनी ननंद के साथ सड़क वाले मकान पर खाना खाया और करीब 1 घंटे बाद नहाने की बात कह कर पहाड़ी वाले मकान के लिए निकल गई. कुछ समय बाद उसकी ननंद जब पहाड़ी वाले मकान पर पहुंची तो देखा कि डेढ़ साल की भतीजी के साथ उसकी भाभी फांसी के फंदे पर झूल रही थी. उसने मासूम को फंदे से नीचे उतारा और आस-पास के लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक दोनों ही मां बेटी की मौत हो चुकी थी.