राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में लॉटरी से तय हुआ वार्ड आरक्षण, 19 वार्ड में होंगी महिला महारथी

बांसवाड़ा में नगर पालिका के लिए वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है. बांसवाड़ा नगर परिषद के 19 वार्ड में केवल महिला महारथी मैदान में नजर आएंगी. वहीं प्रतापपुर गढ़ी और कुशलगढ़ नगर पालिका के वार्ड कि आरक्षण प्रक्रिया भी बुधवार को पूरी कर ली गई.

बांसवाड़ा में तय हुआ वार्ड आरक्षण, बांसवाड़ा वार्ड आरक्षण, Ward reservation decided in Banswara, Banswara Ward Reservation

By

Published : Sep 18, 2019, 3:16 PM IST

बांसवाड़ा.नवंबर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत बुधवार को बांसवाड़ा नगर परिषद और गढ़ी प्रतापपुर और कुशलगढ़ नगरपालिका के लिए वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई. बांसवाड़ा नगर परिषद के 19 वार्ड में केवल महिला महारथी मैदान में नजर आएंगी.

लॉटरी से तय हुआ वार्ड आरक्षण

कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की मौजूदगी में वार्ड आरक्षण के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई. सबसे पहले प्लास्टिक बर्तन में 60 वार्डों की पर्चियां डाली गई. बाद में एक बच्चे से एक-एक पर्ची निकलवाई गई और उन्हें जिला कलेक्टर तक पहुंचाया गया. कलेक्टर ने एक-एक पर्ची का परिणाम बताया गया. इस लॉटरी प्रक्रिया के अनुसार वार्ड 28 एस सी महिला, 48, 57 एसटी महिला, वार्ड 55, 21,33,59,36,45,15,11,47,06,44,26 और 23 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे जिनमें से वार्ड नंबर 21,59,11 और 47 महिलाओं के लिए रहेंगे.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: सूने मकान से नगदी-जेवर चोरी का खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार

इसी प्रकार शेष वार्ड सामान्य वर्ग के लिए रहेंगे जिनमें से 12 वार्ड महिला आरक्षित होंगे. वहीं प्रतापपुर गढ़ी और कुशलगढ़ नगर पालिका के वार्ड कि आरक्षण प्रक्रिया भी बुधवार को पूरी कर ली गई. वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही शहर के लोगों की नजर अब बांसवाड़ा नगर परिषद के सभापति पद पर टिक गई है. इस पद के लिए लॉटरी अगले माह निकलने की संभावना है. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के अनुसार नियमों के अनुसार वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details