बांसवाड़ा.जिले में क्षत्रिय महासभा छात्रावास में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह आनंदपुरी की अध्यक्षता में महासभा की बैठक हुई. जिसमें नई प्रतिमा की स्थापना तक प्रतिमा को कपड़े से ढकने पर सहमति जताई गई.
प्रतिमा के लिए जिला प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम समाज के लोगों ने चर्चा कर नई प्रतिमा स्थापना के लिए 7 दिन का समय दिए जाने का निर्णय किया गया. चर्चा के दौरान समाज के प्रबुद्ध जन का कहना था कि 7 दिन तक पूर्णतया संयम रखा जाएगा. इस दौरान यदि जिला प्रशासन द्वारा कोई रोडमैप भी दे दिया जाता है तो समय बढ़ाए जाने पर विचार किया जा सकता है. अन्यथा समाज मामले को अपने हाथ में ले सकता है जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
कुछ वक्ताओं ने प्रतिमा की रिपेयरिंग के अलावा नई प्रतिमा पर आने वाले खर्च के विकल्प पर भी विचार रखा. अधिकांश लोगों का यह कहना था कि नई प्रतिमा के खर्च का भुगतान जिला प्रशासन द्वारा होना चाहिए. नई प्रतिमा के चयन के लिए डूंगरपुर और प्रतापगढ़ टीम को भेजने का भी निर्णय किया गया.
इस बीच करणी सेना भी मामले में कूद पड़ी. प्रदेश सचिव भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि 7 दिन में नई प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती तो राजस्थान बंद के अलावा जाम का निर्णय लिया जा सकता है.
वागड़ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष आनंदपुरी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई संतोषजनक है. प्रतिमा खंडित करने वाले युवक के बैकग्राउंड का पता लगाया जा रहा है. उसका मध्य प्रदेश के छतरपुर से होना सामने आया है. पुलिस टीम वहां जाकर उसके बैकग्राउंड का पता लगाएगी कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है या इसमें किसी की साजिश है.
आनंदपुरी के अनुसार, जिला प्रशासन को कल ही बता दिया गया था. लेकिन अब 7 दिन का वक्त दिया गया है. इसके बाद समाज द्वारा उठाए जाने वाले किसी भी कदम का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष के पी सिंह, करणी सेना जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह, कमल नारायण सिंह और राजपाल सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.