बांसवाड़ा.प्रदेश का प्रमुख शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी प्रदेश के 52 शक्तिपीठों में एक है. इनको माता राजराजेश्वरी भी कहा जाता है. इसके पीछे मान्यता यह है कि राजा महाराजाओं पर माता की विशेष मेहरबानी रही. दावा किया जाता है कि जो भी माता के दरबार में अपनी उम्मीद लेकर आता हैं वो कभी खाली हाथ नहीं जाता. राजतंत्र जाने के बाद देश में लोकतंत्र लागू हुआ लेकिन इस दौरान भी माता की महिमा वागड़ से निकल कर देश के विभिन्न कोनों तक पहुंची.
आज भी माता त्रिपुरा सुंदरी को राजनेताओं की देवी कहा जाता है. माता के दरबार में देश की राष्ट्रपति से लेकर कई मुख्यमंत्रियों ने माथा टेका हैं. यहीं नहीं देश के टॉप अधिकारी वर्ग के अलावा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तक अपनी हाजिरी लगा चुके हैं. मान्यता है कि राजनेताओं पर यह देवी खास मेहरबान हैं. इसी कारण पूरे साल यहां नेताओं से लेकर अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. माता त्रिपुरा सुंदरी को तरताई माता भी कहा जाता है. इसका अर्थ तुरंत फल मिलना माना जाता है. इसी कारण साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है, जो आज लाखों में पहुंच गई है.
महिमा है अपरमपार...दिन में तीन बार बदलती है मां का स्वरूप
माता की मूर्ति बड़ी चमत्कारी मानी जाती है. माना जाता है कि यदि पूरे मन से दिन भर कोई भक्त मूर्ति को श्रद्धा के साथ देखे तो प्रात काल में बाल रूपा, मध्यान्ह में यौवना रूप तथा साइन काल में परौड रूप में नजर आती है. यानि कि दिन में माता के तीन रुप देखने को मिल सकते हैं. इसे मां का चमत्कार ही कहा जायेगा कि अगर सच्चे मन से कोई दिन भर मां को श्रद्धा भाव से देखें तो मां तीन-तीन रूपों में अपने भक्तों को दर्शन देती हैं.
जोशी से लेकर वसुंधरा तक खास भक्त
मंदिर सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री बांसवाड़ा के ही हरिदेव जोशी देवी के खास भक्तों में शुमार रहे. 2003 में परिवर्तन यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे ने यहां आकर मन्नत मांगी थी. जिसके बाद से ही वसुंधरा राजे साल में तीन से चार बार माता के दरबार में पूजा अर्चना करने आती हैं. गत विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी तीन बार त्रिपुरा सुंदरी आ चुके हैं. यहां तक की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के अलावा पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी एन भगवती भी माता के दरबार में हाजरी दे चुके हैं.
आम जनों की भी मन्नते होती है पूरी