बांसवाड़ा. शहर से 16 किलोमीटर दूर स्थित मयूर में करणपुर ग्राम पंचायत के खाकरिया निवासी अशोक चरपोटा नौकरी करता था. मिल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 6:30 बजे वह अपनी ड्यूटी पर पहुंचा. इसके बाद काम में लग गया. रात में करीब 10:30 बजे उसका शव एक कपड़ा स्टोर में लटका हुआ मिला. स्टोर रूम में शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शव को वहां से उतारा गया और परिजनों को सूचना दी गई. एमजी अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवा दिया गया.
आर्थिक सहायता के लिए अरे परिजन मौके पर पुलिस देना
मृतक अशोक चरपोटा के परिजनों में शामिल राकेश कटारा ने बताया कि वह शादीशुदा है एक बेटी और एक बेटा है. क्या हुआ कैसे हुआ हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिल जाए इसके लिए हम मिल परिसर आए हैं और शव यहीं पर रख दिया है. इधर घटना की जानकारी के बाद से ही पुलिस बल मौके पर तैनात हैं.