बांसवाड़ा. अनलॉक 1.0 में उदयपुर संभाग में लॉकडाउन के चौथे चरण में बांसवाड़ा डिपो को अपनी कुछ गाड़ियां संचालित करने की स्वीकृति दे दी गई. शुरुआत में सख्त प्रावधानों के चलते यात्री भार एक चौथाई भी नहीं रहा. अब धीरे-धीरे रोडवेज का यात्री भार बढ़ रहा है.
लॉकडाउन में खुद लोग भी खौफ के मारे यात्रा करने से कतराते रहे. लेकिन अब लॉकडाउन के पांचवें चरण में दी गई दायित्वों के बाद यात्री भार दो तिहाई तक पहुंच गया है. इसे देखते हुए रोडवेज डिपो द्वारा उदयपुर के लिए भी बस लगाए जाने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ें-ट्रेनों में सीट खाली, विमानों में बुकिंग पहुंची 80 फीसदी
चौथे चरण में बांसवाड़ा डिपो से जयपुर और प्रतापगढ़ के लिए बस सुविधा प्रारंभ की गई. प्रारंभ में इन दोनों ही रूटों पर चलाई गई बसों के नतीजों को लेकर प्रबंधन को निराशा ही हाथ लगी क्योंकि यात्रा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 30 सवारियों को बैठाने की ही अनुमति दी गई थी. इसके बावजूद ट्रैफिक 30 परसेंट भी नहीं रहा और कई बार जयपुर के लिए 9 से 10 सवारियों को लेकर ही बस को रवाना कर दिया गया. लेकिन हालत यह हुई कि प्रतापगढ़ डिपो के लिए शुरू की गई बसों को नगण्य यात्री भार के चलते बीच में ही बंद करना पड़ा.
पढ़ें-सांसद सुमेधानंद ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, प्रदेश में Corona के हालातों पर कह दी ये बड़ी बात
अब रोडवेज के लिए खुशी की बात यह है कि अब यात्री भार बढ़ रहा है. खासकर लॉक डाउन के पांचवें चरण में रोडवेज को बस की सीटिंग क्षमता के अनुरूप पैसेंजर बैठाने की अनुमति दे दी गई. नए प्रावधान के तहत बस में 50 यात्री तक बिठाए जा सकते हैं. वहीं ऑफलाइन टिकट का भी प्रावधान कर दिया गया. हालांकि यात्रियों को सैनिटाइज करने के साथ अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के प्रावधान की पालना की जा रही है. इसके बाद से यात्री भार 70% तक पहुंच गया है.
डिपो के मुख्य प्रबंधक रवि मेहरा ने बताया कि लॉक डाउन 4 के बाद यात्री भार में उछाल आया है और हम सोमवार से उदयपुर के लिए भी बस लगाने जा रहे हैं. फिलहाल बांसवाड़ा डिपो से जयपुर के अलावा ब्यावर चित्तौड़गढ़ के लिए भी बस चल रही है. इसे देखते हुए सरकार द्वारा उदयपुर के लिए भी एक बस चलाने की अनुमति दी गई है. यह बस सोमवार से शुरू की जा रही है जो प्रातः 8:00 रवानगी के साथ 12:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी. वहां से शाम 4:00 बजे फिर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी.