बांसवाड़ा.लोकसभा चुनाव में मेवाड़ में पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बांसवाड़ा लोकसभा सीट के गणेश्वर में जनसभा की. आदिवासी अंचल में आदिवासियों और गरीब लोगों की भीड़ को देखते हुए राहुल गांधी ने अपना अधिकांश भाषण किसानों पर ही केंद्रित रखा. करीब 20 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब और कमजोर लोगों की पार्टी है हम 15 उद्योगपतियों की पार्टी नहीं है. नरेंद्र मोदी ने आप के साथ अन्याय किया है मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम न्याय देंगे. आपके न्याय की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी. उन्होंने जमीन अधिग्रहण कानून और वनाधिकार आदि की याद दिलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम जल जंगल और जमीन के लिए काम करेंगे.
VIDEO: बाड़मेर में राहुल गांधी ने सभा कर साधा पीएम मोदी पर निशाना राहुल ने कांग्रेस की न्याय योजना को विस्तार से बताते हुए कहा कि हिंदुस्तान के 5 करोड़ परिवारों के खाते में बिना कुछ किए हि हम 5 साल में 3 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे. मोदी ने अपने शासन में आपसे जो छीना है वो हम न्याय योजना के जरिए फिर से लौटाएंगे. भाजपा हमसे इस योजना के बारे में पूछती है कि पैसा कहां से आएगा तो मेरा यह कहना है कि हम यह पैसा चोरों से कलेक्शन कर गरीबों में बांट देंगे. इसका सभा में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन किया.
कोई किसान नहीं जाएगा जेल
राहुल गांधी ने कहां कि कर्ज जमा नहीं होने पर कोई भी किसान जेल नहीं जाएगा, यह ऐतिहासिक निर्णय हमने किया है. पहले अनिल अंबानी, नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या जैसे लोग जेल जाएंगे उसके बाद किसी किसान को कर्ज जमा नहीं होने पर जेल भेजे जाने पर विचार किया जाएगा. अपने सधे हुए भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों के लिए अपनी दूसरी योजना बताते हुए कहा कि 2019 से आम बजट के साथ किसानों के लिए अलग बजट पेश किया जाएगा.
राहुल ने कहा कि इस बजट में एमएसपी, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, फसल की कीमत, कर्ज माफी आदि का स्पष्ट विवरण होगा. इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 90 दिन के अपने कार्यकाल की योजनाओं को जनता के सामने रखते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. बांसवाड़ा के प्रत्याशी ताराचंद भगोरा और उदयपुर प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने भी विचार रखें. मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया सहित पार्टी के प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.