बांसवाड़ा.आंबापुरा कस्बे में 8 माह की एक गर्भवती महिला की मौत पर हंगामे का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला को डॉक्टर के पास ले जाया गया था जहां उसे तबीयत बिगड़ने की बात कहकर इंजेक्शन लगा दिया गया जिसके बाद उसकी जान चली गई. महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. कस्बे के बोर खबर गांव की बबली पत्नी सेवालाल को बुधवार शाम को भर्ती कराया गया था. गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार की ओर से थाने में शिकायत दी घई है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच करने के साथ डॉक्टर की तलाश की जा रही है.
कस्बे की बोर खबर निवासी मनसू का आरोप है कि उसकी भाभी बबली 8 माह से गर्भवती थी. ऐसे में स्कूल से आंबापुरा कस्बे में ढलान के पास स्थित डॉक्टर के पास ले गए. शाम को ही डॉक्टर ने अपने चैनल गेट के बाहर बेंच पर लेटा कर बोतल चढ़ाई और कई इंजेक्शन लगाए. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और गुरुवार सुबह मौत हो गई. डॉक्टर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दे दी है. इसके बाद पुलिस मृतका के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी लेकर आई. यहां एसआई रमेश चंद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के कारण महिला की मौत की बात कही है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी डॉक्टर की भी तलाश की जा रही है.