बांसवाड़ा: राती तलाई स्थित समाज के छात्रावास में कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. समाज के जिला अध्यक्ष रमेश पंड्या नए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं ऐसे में पाठ्यक्रमों का महत्व बढ़ गया है अक्सर अभिभावक बच्चों द्वारा लाए गए अंकों के आधार पर उनके पाठ्यक्रम का निर्धारण कर देते हैं जबकि बच्चे की इच्छा कुछ और ही होती है. ऐसे में उसकी प्रतिभा का समाज को लाभ नहीं मिल पाताl इसीलिए हमने भामाशाह के सहयोग से यह कैंप लगाया है.
शिक्षा और पाठ्यक्रमों के जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम नागपुर से बुलाए गए काउंसलर जो प्रकाश सातपुते, योगेश राऊते और डॉक्टर नरेंद्र भुसारी द्वारा समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा और पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देने के लिए और रोजगार की बेहतर संभावनाओं वाले पाठ्यक्रमों के बारे में बताया. तीनों ही काउंसलर द्वारा हॉस्टल परिसर में ही प्रोजेक्टर के जरिए करीब 50 से 60 बच्चों की काउंसलिंग की. इस दौरान उनके अभिभावक भी मौजूद थेl समारोह में जयप्रकाश पंड्या भगवती शंकर त्रिवेदी डॉक्टर दिनेश भट्ट जमुना शंकर भट्ट आदि मंचासीन थे. समारोह का संचालन दीपक द्विवेदी ने कियाl प्रारंभ में समाज के पदाधिकारी द्वारा काउंसलर के साथ समाज की प्रतिभाओं और मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गयाl समाज के जिला अध्यक्ष पंड्या के अनुसार बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए काउंसलिंग की बांसवाड़ा में पहली बार व्यवस्था की गई है. आवश्यकता के अनुसार बाद में भी इस प्रकार के आयोजन हाथ में लिए जाएंगे.