बांसवाड़ा.शनिवार दोपहर में बांसवाड़ा शहर के कस्टम चौराया क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई. मृतका के परिजन पहुंचे तो मामला और गरमा गया. हंगामा बढ़ते देख कर मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई.
आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगाया. मृतका के भाई द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है फिलहाल मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की तहरीर दी गई है मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में पीहर पक्ष के लोग पहुंचे हैं.
कस्टम चौराहा क्षेत्र में रहने वाले हरबंस शर्मा पुत्र सुभाष की पत्नी 27 वर्षीय मीनाक्षी दोपहर में अपने मकान पर थी. किसी बात को लेकर उसके अपने पति हरबंस से विवाद हो गया. इस मामूली सी बात को लेकर मीनाक्षी अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर दिया. पति हरबंस की मानें तो उसने अपने परिजनों के साथ मीनाक्षी के इस कदम को मजाक समझा और उसके कमरे में बंद होने पर ध्यान नहीं दिया.
कमरे के अंदर लगाया फंदा
कुछ समय बाद उसने दरवाजा मीनाक्षी को आवाज लगाई लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. आशंकित हरबंस ने अपने एक हाथ से दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा. परिजनों के सहयोग से उसने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर उन लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. मीनाक्षी पंखे से फंदा लगाकर झूली हुई थी.
वीडियोः बांसवाड़ा शहर में विवाहिता ने फंदा लगाकर की खुदकुशी उसे तत्काल महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पति हरबंस का कहना था कि वह स्ट्रेस की शिकार थी और आए दिन इस प्रकार अपने कमरे में बंद हो जाती थी. प्रथम दृष्टया पुलिस भी इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है. वहीं पुलिस की सूचना पर मृतका के भाई कल्पेश सहित बड़ी संख्या में मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए.
मृतका के भाई कल्पेश पुत्र नारायण शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में आरोप था कि शादी के बाद से ही पति हरबंस शर्मा पुत्र सुभाष, उसके भाई शशि पुत्र सुभाष, केवल पुत्र सुभाष, ममता पत्नी केवल तथा यशवंत पुत्र देवीलाल द्वारा कथित रूप से पैसे की मांग को लेकर मीनाक्षी को शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था. रिपोर्ट के बाद कोतवाली थाने के कार्यवाहक प्रभारी गोवर्धन सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की तहरीर तैयार करवाई.
कल ही हुए थे मृतका के पिता रिटायर्ड
बताया जाता है कि मीनाक्षी के पिता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उदयपुर में कर्मचारी थे. शुक्रवार को उदयपुर में उनकी रिटायरमेंट पार्टी थी. दोनों ही पति पत्नी कल उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और देर रात बांसवाड़ा लौटे थे. मृतका मीनाक्षी के दो बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस की नजर मृतका के भाई की रिपोर्ट अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट पार्टी की है.