घाटोल (बांसवाड़ा).एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में देश और प्रदेश में लॉक डाउन के बाद सभी जिला और राज्य की सीमाओं को बन्द कर दिया गया है. वहीं, सभी जिला और राज्य सीमाओं से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर जिला और राज्य सीमा में प्रवेश करवाया जा रहा है, लेकीन बांसवाडा जिले के प्रतापगढ़ जिला सीमा पर नरवाली में धरियावाद रोड पर स्थित चेक पोस्ट पर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को चिकित्सा विभाग ने स्क्रीनिंग के लिए कोई भी उपकरण उपलब्ध नहीं करवाएं हैं.
ऐसे में लॉक डाउन के बुधवार को 9 से 10 दिन बीतने के बाद भी स्क्रीनिंग के नाम पर रजिस्टर में नाम दर्जकर यंहा मात्र खानापूर्ति की जा रही है. ऐसे में कोरोना वायरस से सुरक्षित बांसवाड़ा जिले में कोरोना वायरस को चेक करने को लेकर ऐसी व्यवस्था होने पर चेक पोस्ट से जिले में प्रवेश होने से कोई नहीं रोक सकता है.