राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : 3 महीने बाद बच्चों ने रखा स्कूल में कदम, सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हुई गणित की परीक्षा - सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हुई परीक्षा

पूरे राजस्थान में आखिरकार करीब 3 महीने बाद बच्चों ने स्कूलों में फिर से कदम रखा. मौका था सीनियर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा का. ऐसे में बांसवाड़ा में भी 12वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू हुई. वहीं, बच्चों की भी केंद्र में प्रवेश से पहले स्क्रीनिंग की गई. हर एक बच्चे के लिए मास्क लगाना अनिवार्य था. ऐसे में सारे बच्चे पहले से ही सारी व्यवस्था कर केंद्र पर पहुंचे थे.

सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हुई परीक्षा, Examination done between social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हुई परीक्षा,

By

Published : Jun 18, 2020, 2:46 PM IST

बांसवाड़ा.राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई. ऐसे में जिले भर में 12वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू हुई, जिसके लिए 947 स्टूडेंट पंजीकृत थे. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में 91 दिन बाद परीक्षा का यह दौर शुरू हो पाया है.

सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हुई परीक्षा

कोरोना के खतरे को देखते हुए विभाग द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे. निर्धारित समय से आधा घंटा पहले बच्चों को बुलाया गया, जहां बकायदा उनकी स्क्रीनिंग की गई. वहीं, शहर में नूतन स्कूल परिसर में गणित विषय की परीक्षा के लिए दो कमरे को सैनिटाइज करवाया गया था. यहां आने वाले परीक्षकों और विभाग के कर्मचारियों की सबसे पहले चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्क्रीनिंग की गई.

पढ़ेंःराजस्थान : बोर्ड की शेष परीक्षाएं आज, कोरोना पॉजिटिव, नेत्रहीन और विशेष योग्यजनों को मिली ये राहत

उसके बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया गया. हालांकि, परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होनी थी, लेकिन महामारी से बचाव के लिए बच्चों को 8 बजकर 30 मिनट पर ही केंद्र पर आने को कहा गया था. बच्चों की भी केंद्र में प्रवेश से पहले बकायदा स्क्रीनिंग की गई. हर एक बच्चे के लिए मास्क लगाना अनिवार्य था. ऐसे में सारे बच्चे पहले से ही सारी व्यवस्था कर केंद्र पर पहुंचे थे.

कक्ष में एक दूसरे के बीच 6 फिट की डिस्टेंस पर टेबल की व्यवस्था की गई थी. नूतन स्कूल के प्रिंसिपल राजीव जुआ ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का इस परीक्षा में खास ध्यान रखा गया है. बच्चों के साथ-साथ स्टाफ के स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी. जब तक परीक्षा होगी कोविड-19 के हर दिशा-निर्देश की पालना करवाई जाएगी.

पढ़ेंःअनलॉक-1 में राजस्थान बोर्ड की शेष परीक्षाएं हुई शुरू, स्क्रीनिंग-मास्क व सेनेटाइजेशन के बाद मिला प्रवेश

30 जून तक होंगी सारी परीक्षाएं...

12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 18 से 30 जून और 10वीं की बाकी की परीक्षाएं 27 जून से 30 जून के मध्य कराई जाएंगी. इस दौरान माध्यमिक उच्च माध्यमिक प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय के 45532 स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी. 12वीं क्लास में कुल 12 हजार 225 विद्यार्थी अपने-अपने विषय की परीक्षाओं में शामिल होंगे. वहीं, दसवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की परेशानियां बढ़ सकती हैं, क्योंकि इसमें 33 हजार 102 बच्चे शामिल होंगे. जिनके लिए विशेष प्रबंध करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details