राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी पर विवाद! बांसवाड़ा में भाई ने शादीशुदा बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ किए 6 वार, पीड़ित का चल रहा उपचार - jaipur latest news

बांसवाड़ा में पानी भरने के विवाद में चचेरे भाई ने बहन पर ताबड़तोड़ 6 बार वार (Man attack Married Cousin Sister with knife in Banswara) किया. शादीशुदा बहन अपने पिता और भाई के बीच बढ़े विवाद को सुलझाने आई थी. फिलहाल पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लेने शुरू कर दिए हैं.

Man attack Married Cousin Sister with knife in Banswara
भाई ने शादीशुदा बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ किए 6 वार

By

Published : Apr 1, 2022, 1:10 PM IST

बांसवाड़ा. शुक्रवार सुबह जिले के लोहारिया थानाक्षेत्र स्थित सियापुर गांव में एक भाई ने अपनी विवाहित बहन पर चाकू से इतने वार किए (Man attack Married Cousin Sister with knife in Banswara) कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. स्थिति ये है कि शादीशुदा बहन की दो उंगलियां 80% तक कट चुकी हैं. गुस्से में भरे शख्स ने पीठ पर भी वार किए. बहन फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती है. विवाद सरकारी नल पर पानी भरने के दौरान हुआ था.

महात्मा गांधी अस्पताल में सियापुर निवासी गीता ने बताया कि उनके पति का नाम शंकर है. शुक्रवार सुबह के समय सरकारी नल से पानी भर रहे थे इसी दौरान उनके जेठ का लड़का राहुल आया और अपने चाचा से कुछ कहने लगा. दोनों के बीच में विवाद हो गया.आसपास कुछ लोग एकत्रित हो गए. मौके पर मौजूद गीता की शादीशुदा बेटी ने मामला सुलझाने की कोशिश की वो बीच में आ गई और अपने ततेरे भाई (ताऊ के बेटे) को समझाने की कोशिश की. बात समझे बगैर राहुल ने अपनी शादीशुदा बहन पर ही चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया.

मां ने बताया क्या था विवाद

पढे़ं- Youth murder in Banswara: 27 वर्षीय युवक की हत्या, शरीर पर मिले 6 से 7 घाव

परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहुल घटनास्थल से अचानक अपने में घर भाग गया. सब को लगा कि शायद वो चला गया है. कुछ ही पल में वो लौट के आया और बहन को धक्का मारा. इसके बाद उसने चाकू से हमला कर (Man attack Married Cousin Sister with knife in Banswara) दिया. पहला वार पिंकी (पीड़ित) के हाथ पर किया. उसने रोकने की कोशिश की तो अगले 2 वार उसकी उंगलियों पर हुए और दोनों कट गईं. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले राहुल ने अपनी बहन पर दो और वार किए जो पीठ में लगा.

मौके पर लोगों ने किसी तरह राहुल को भगाया और पिंकी (पत्नी सूरज) को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को सीधे एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां पर भर्ती कर उपचार जारी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बयान आदि लेने शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details