बांसवाड़ा. शुक्रवार सुबह जिले के लोहारिया थानाक्षेत्र स्थित सियापुर गांव में एक भाई ने अपनी विवाहित बहन पर चाकू से इतने वार किए (Man attack Married Cousin Sister with knife in Banswara) कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. स्थिति ये है कि शादीशुदा बहन की दो उंगलियां 80% तक कट चुकी हैं. गुस्से में भरे शख्स ने पीठ पर भी वार किए. बहन फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती है. विवाद सरकारी नल पर पानी भरने के दौरान हुआ था.
महात्मा गांधी अस्पताल में सियापुर निवासी गीता ने बताया कि उनके पति का नाम शंकर है. शुक्रवार सुबह के समय सरकारी नल से पानी भर रहे थे इसी दौरान उनके जेठ का लड़का राहुल आया और अपने चाचा से कुछ कहने लगा. दोनों के बीच में विवाद हो गया.आसपास कुछ लोग एकत्रित हो गए. मौके पर मौजूद गीता की शादीशुदा बेटी ने मामला सुलझाने की कोशिश की वो बीच में आ गई और अपने ततेरे भाई (ताऊ के बेटे) को समझाने की कोशिश की. बात समझे बगैर राहुल ने अपनी शादीशुदा बहन पर ही चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया.