बांसवाड़ा. जिले के ओजरिया बाईपास सब्जी मंडी के निकट शनिवार सुबह एक व्यापारी से बड़ी लूट की वारदात सामने आई है. बदमाशों ने एक व्यापारी से 1,80,000 रुपए सहित स्कूटी और मोबाइल लूट लिए.
यह भी पढ़ें-डूंगरपुर: 9वीं कक्षा ने की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव
हाथ में तलवार लेकर आए थे लुटेरे
सब्जी विक्रेता असलम पुत्र बाबू भाई ने बताया कि मैं अन्य दिनों की तरह ही शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे ओजरिया बाईपास स्थित सब्जी मंडी अपनी दुकान पर जा रहा था. मैं मुख्य रोड पर मोड पर पहुंचा ही था कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोग आए. सभी के पास तलवार थी और उन्होंने मुझे धक्का-मुक्की करके गिरा दिया. मुझसे मोबाइल छीन लिया, बैग और स्कूटी लेकर सामने वाले रोड पर भाग गए. बैग में 1 लाख 80 हजार रुपए रखे हुए थे. साथ ही कुछ चाबी और दस्तावेज भी थे. आरोपी जाते-जाते मोबाइल भी छीन कर ले गए हैं.
यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा में अफीम पट्टा वितरण शुरू, 5590 किसानों को दिए जाएंगे पट्टे
अन्य व्यापारियों की मदद से पुलिस को दी सूचना
असलम ने बताया कि लूटने के बाद वे कुछ देर तक मौके पर ही बदहवास खड़े रहे. ऐसे में अन्य व्यापारी जो पीछे से आ रहे थे. उन्हें रोका और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी. अब असलम अपने परिजनों और समाज के कई लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए हैं. असलम ने बताया कि उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है और अधिकारियों को ज्ञापन दिया.