घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल उपखण्ड सहित जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में तेज बारिश के साथ आये तूफान ने घाटोल उपखण्ड के ओडवाडिया के सांगली पाड़ा में शुक्रवार दोपहर आये तूफान ने तबाही मचा दी.
बांसवाड़ा में तूफान ने मचाई तबाही करीब 15 मिनट के तूफान ने गांव में करीब 10 पेड़ उखाड़ दिये और रणछोड़ मईडा, नाथू, तौलिया, गौतम के 6 मकानों को नुकसान हुआ. साथ ही लक्ष्मी, मनीषा, रोशन, तौलिया, पायल घायल हो गये.
पढ़ें- जयपुर में हवाला कारोबार के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...4.25 करोड़ बरामद
तूफान के दौरान लोगों ने घर के कोने मे दुबके रहकर अपनी जान बचाई. तूफान थमने के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाकर मरहम पट्टी कराई. ओडवाडिया, पड़ौली, राठौड़ पुल पर पानी बहने से घायलों को घाटोल के जिला अस्पताल नहीं ले जाया गया. वहीं प्रशासन भी मौके पर नहीं पहुंच पाया. ऐसे में पटवारी ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया.