राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना...कहा- नेहरू ने भी पहचान ली थी आरएसएस की राष्ट्रभक्ति - Gulab Chand Kataria

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने आरएसएस पर निशाना साधने को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि 1963 में खुद जवाहरलाल नेहरू ने संघ की देश भक्ति को पहचान लिया था. चीन युद्ध के बाद नेहरू ने संघ को दिल्ली के प्रशासन की जिम्मेदारी सौंप दी थी. ऐसे में कांग्रेस को समझ में आ जाना चाहिए कि आरएसएस के लोग वे लोग हैं जो जान की कुर्बानी देकर भी देश की रक्षा करते हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान सेना के नाम का इस्तेमाल किए जाने पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Apr 26, 2019, 8:03 AM IST

बांसवाड़ा. गुलाब चंद कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े करने के बाद जो चुनाव हुए उसमें तत्कालीन सरकार ने सेना के नाम पर खूब प्रचार-प्रसार किया था. ऐसे में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने वाले सैनिकों को सम्मान देना कोई गुनाह नहीं है. कटारिया ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने देशद्रोह की धारा को कमजोर करने का ऐलान किया है. यहां तक की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार की पैरवी करने से भी राहुल गांधी नहीं चूके.

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया
करीब 25 मिनट के अपने संबोधन में पूर्व गृहमंत्री ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो संसद में आंख मारता हो उसे कांग्रेस प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर वंश वादी पार्टी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी आखिर इस परिवार से आगे क्यों नहीं बढ़ पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details