राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म से आहत युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर की आत्महत्या - suicide case in banswara

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ इलाके में एक 19 साल की युवती ने उसके साथ हुए दुष्कर्म से आहत होकर विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

kushalgarh sucide news, बांसवाड़ा न्यूज

By

Published : Aug 22, 2019, 1:45 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ इलाके के पाटन थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय एक युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. युवती के साथ मंगलवार को एक युवक ने दुष्कर्म किया था.

पीड़िता के पिता ने बताया कि गत मंगलवार को वह अपने घर से अपने खेत पर गई हुई थी. खेत पर ही बावलियापाड़ा निवासी टिटा कटारा ने युवती को पकड़ कर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिस पर युवती के भाई ने आरोपी को बलात्कार करते देख लिया. इसके बाद उसने उसको पकड़ लिया.

युवती ने विषाक्त पदार्थ पीकर की आत्महत्या

इस घटना से आहत होकर युवती ने इससे इतनी पीड़ित हुई कि उसे घर आकर जहरीली दवाई का सेवन कर लिया. जिस पर परिवार के लोगों ने उसे तत्काल कुशलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए लेकिन पीड़िता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़े:जयपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान घायल...बदमाश और उसके साथी को धर दबोचा

वहीं पीड़िता का शव मंगलवार शाम कुशलगढ़ सीएचसी में रखवाया गया था. जिसका दूसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. परिजनों ने बताया कि जब तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती हैं. तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details