राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गरज के गए हैं अब बरसेंगे गहलोत...1 अप्रैल को मेवाड़ की इन 3 लोकसभा सीटों पर साधेंगे निशाना - Banswara

प्रदेश में राहुल गांधी द्वारा शंखनाद करने के बाद कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. मेवाड़ की तीन लोकसभा सीटों को साधने के लिए पार्टी ने सीएम गहलोत को मैदान में उतारा है. गहलोत 1 अप्रैल को इस क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन जुटाएंगे.

28 मार्च की मेवाड़ में गहलोत की रैली

By

Published : Mar 27, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 6:16 PM IST

बांसवाड़ा.प्रदेश में राहुल गांधी द्वारा शंखनाद करने के बाद कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. मेवाड़ की तीन लोकसभा सीटों को साधने के लिए पार्टी ने सीएम गहलोत को मैदान में उतारा है. गहलोत 28 मार्च को इस क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन जुटाएंगे.

28 मार्च की मेवाड़ में गहलोत की रैली


हालांकि, कांग्रेस ने प्रदेश में लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है लेकिन, पार्टी मेवाड़ की महत्ता को देखते हुए 1 अप्रैल को उदयपुर संभाग में जनसभाएं कर तीन लोकसभा क्षेत्रों को साधने जा रही है. इन सभाओं में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी जनता को संबोधित कर पार्टी की रीती नीतियों से अवगत कराएंगे. पार्टी सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री गहलोत का गुरुवार को दिनभर उदयपुर संभाग में प्रवास रहेगा. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और स्टेट कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और मंत्री रघु शर्मा मुख्यमंत्री के साथ सुबह 11 बजे उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के गोगुंदा में जनसभा कर संभाग में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.


इसके बाद चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में आने वाले प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में दोपहर 2 बजे जनसभा करेंगे. वहां, से पार्टी के तमाम नेता शाम 4:30 बजे सीधे बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा में आने वाले उदयपुरा बड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. कुल मिलाकर बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का यह आगाज माना जा रहा है. बागीदौरा में ले जनसभा कराने का सबसे बड़ा कारण विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी वरिष्ठ नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय की सबसे अधिक मतों से जीत को माना जा रहा है. यहां से मालवीय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के खेमराज गरासिया को 21310 मतों से पराजित किया था. जबकि यहां तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सभाएं कर चुकी थी.


बता दें, लोकसभा चुनाव में पार्टी जनसभा को सफल बनाकर पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाने की उम्मीद में है. फिलहाल, जनसभा की कामयाबी के लिए विधायक मालवीय अपने पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं की बैठके ले रहे हैं. पार्टी जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री की होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. इसकी तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.

Last Updated : Mar 27, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details