राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार पूरी तरह सुरक्षित, गहलोत अपना कार्यकाल पूरा करेंगे : अर्जुन सिंह बामनिया - Sachin Pilot latest news

जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया अब खुलकर सीएम अशोक गहलोत के समर्थन में आ गए हैं. उनका कहना है कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और गहलोत अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

Gehlot government latest news,  Banswara MLA Arjun Singh Bamnia
अर्जुन सिंह बामनिया

By

Published : Jul 13, 2020, 3:38 PM IST

बांसवाड़ा. प्रदेश सरकार में चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया का एक बयान सामने आया है. बामनिया का कहना है कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और गहलोत अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. बता दें कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता सरकार बचाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं. वहीं, बामनिया गहलोत के समर्थन में खुलकर आ गए हैं.

अर्जुन सिंह बामनिया का बयान

सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आने के बाद अधिकांश मंत्री बिना किसी खेमे का नाम लिए कांग्रेस के साथ होने की बात कह रहे हैं. संकट की इस घड़ी में बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया खुलकर अशोक गहलोत के समर्थन में आ गए हैं.

पढ़ें-विधायक दल की बैठक से पूर्व बोले चौधरी, कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं, मात खाएगी बीजेपी

जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया सोमवार को बांसवाड़ा पहुंचे और कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया को लेकर तलवाड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे, जहां से दोनों जयपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान जनजाति मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और गहलोत अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सब कांग्रेस के ही हैं और कांग्रेस के ही रहेंगे.

बता दें कि बांसवाड़ा में भी कांग्रेस 2 खेमों में बंटी हुई है. जहां जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट के बताए जाते हैं तो वहीं बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत मालवीय को सचिन पायलट के निकट माना जाता है. हालांकि, कुछ दिनों से सीएम अशोक गहलोत के प्रति उनके रुख में कुछ नरमी देखी जा रही है. इसे देखते हुए विधायक मालवीय को फिर से सीएम गहलोत के गुट के साथ होने की चर्चा चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details