बांसवाड़ा.जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भड़वैल में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की उसके ही रिश्तेदारों ने हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि बीते 14 मार्च को भड़वैल गांव में मारपीट की घटना सामने आई थी. जिसमें विनोद पुत्र बहादुर की मौत हो गई थी. हत्या के आरोप में मृतक के चचेरे भाई-भाभी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बताया गया कि चारों आरोपी एक ही परिवार के हैं.
उक्त मामले में सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को भड़वैल ग्राम निवासी अंबाड़ी नाम की एक महिला ने थाने में उसके पति की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि 14 मार्च की रात को उसके पति 32 वर्षीय विनोद पुत्र बहादुर का उसके ही गांव में चचेरे भाई व अन्य से झगड़ा हो गया था. इस घटना में चचेरे बड़े भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पर परिजन तत्काल उसे गुजरात के झालोद में उपचार के लिए ले गए, लेकिन दो दिन तक उपचार चलने के बाद उसकी मौत हो गई.