बांसवाड़ा. नगर परिषद के पिछले दिनों पाला रोड से सब्जी विक्रेताओं को हटाते हुए पार्क में शिफ्ट कर दिया. वहीं नगर परिषद से लेकर गांधी मूर्ति मार्ग से भी अतिक्रमण हटा दिया गया. इससे प्रभावित सब्जी विक्रेता बड़ी संख्या महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर परिषद के साथ ट्रैफिक पुलिस कर रही है. सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता भवानी जोशी पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिले और उनकी समस्या सामने रखी. इसके बाद में जोशी महिलाओं के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर के कक्ष में पहुंच गए.
प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप
पूर्व मंत्री भवानी जोशी ने यहां पर एडीएम राजेश वर्मा के समक्ष सब्जी विक्रेताओं की समस्या रखी. साथ ही कहा कि प्रशासन द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की जा रही है. नगर परिषद के बाहर से सब्जी विक्रेताओं को अतिक्रमण मानते हुए हटा दिया गया. अब उस स्थान पर लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि क्या यह अतिक्रमण नहीं है. पिछले 5 दिन से यह लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है. एडीएम ने नगर परिषद से बातचीत के बाद सर्व सम्मत फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.