राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालिका से ज्यादती कर गर्भपात की कोशिश...हालत बिगड़ी - बांसवाड़ा

बालिका के साथ ज्यादती के बाद अवैध तरीके से अबॉर्शन कराने की कोशिश की गई. अबॉर्शन के प्रयास में छात्रा की हालत बिगड़ गई. चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी.

मूक बधिर बालिका से ज्यादती कर गर्भपात की कोशिश

By

Published : May 19, 2019, 1:45 AM IST

बांसवाड़ा. मूक बधिर बालिका के साथ ज्यादती और उसके बाद गर्भवती होने के मामले की पुलिस जांच पूरी भी नहीं हो पाई है कि गढ़ी थाना क्षेत्र में एक और मामले का खुलासा हुआ है. जहां साथी छात्र की ओर से दुष्कर्म के चलते एक कॉलेज छात्रा गर्भवती हो गई.

बालिका से ज्यादती कर गर्भपात की कोशिश

हद तो तब हो गई जब सहयोगी छात्र द्वारा उसका अवैध तरीके से अबॉर्शन कराने की कोशिश की गई. अबॉर्शन के प्रयास में छात्रा की हालत बिगड़ गई. जिस पर उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी.

छात्रा ने यहां बहला-फुसलाकर उसके साथ ज्यादती करने का मामला पुलिस में दर्ज कराया है. डीएनसी के बाद छात्रा की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है. इस मामले को लेकर चिकित्सालय में कुछ समय के लिए हंगामे की स्थिति बन गई.

बताया जाता है कि कॉलेज छात्रा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है और उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर कर उसका शारीरिक शोषण किया गया. गर्भ ठहरने की खबर से छात्रा घबरा गई. इस पर आरोपी छात्र द्वारा अवैध तरीके से गर्भपात कराने की कोशिश की गई. पता चला है कि छात्र द्वारा उसे कोई टेबलेट लाकर दी गई, उसके सेवन के बाद पीड़िता उल्टी करने लगी. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई.
इस पर पीड़िता की छोटी बहन ने परिजनों को इस बारे में बताया. जिस पर उसे तलवाड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे बांसवाड़ा रैफर कर दिया गया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसके गर्भवती होने की परिजनों के साथ पुलिस को भी सूचना दी.

छात्रा के गर्भवती होने की सूचना से परिजन आक्रोशित हो गए और कुछ समय के लिए हंगामे की स्थिति बन गई. मौके पर पुलिस पहुंच गई. छात्रा द्वारा अपने साथ पढ़ने वाले एक छात्र के खिलाफ बहला-फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी. उसके बयान के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की.
पीड़िता की एक रिश्तेदार ने बताया कि हालत गंभीर होने पर उसे बांसवाड़ा लाया गया. पुलिस ने उसके बयान ले लिए हैं. उधर गढ़ी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह राव ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details