राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में सबसे पहले उपसरपंच चुनाव का परिणाम आया, मेतवाला में जेपी सिंह निर्विरोध निर्वाचित

बांसवाड़ा में पंचायत राज चुनाव के पहले चरण में पंच-सरपंचों के निर्वाचन के बाद शनिवार को उपसरपंच पद के लिए चुनाव कराए गए. सुबह से ही मतदानकर्मियों ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी. जिले में सबसे पहले मेतवाला ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद का परिणाम सामने आया.

banswara news,  बांसवाड़ा उपसरपंच चुनाव
बांसवाड़ा में उपसरपंच चुनाव का आया परिणाम

By

Published : Jan 18, 2020, 1:50 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में सरपंचों के निर्वाचन के बाद नवनिर्वाचित वार्ड पंच उप सरपंच पद के चुनाव के लिए भाग दौड़ में जुट गए. वहीं शनिवार को उपसरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई, दावेदार अपने-अपने समर्थन वार्ड पंचों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस पंचायत में उपसरपंच के लिए जेपी सिंह और मोती सिंह ने दावेदारी पेश की थी. अपने-अपने नामांकन पत्र पेश करने के बाद दोनों ही पक्षों के बीच समझौता हो गया.

बांसवाड़ा में उपसरपंच चुनाव का आया परिणाम

पढ़ेंः परिणामों की घोषणा के बाद देर रात को कई स्थानों पर पत्थरबाजी की घटना, पोलिंग पार्टी की बस पर भी हुए पथराव

इसके साथ ही मोती सिंह द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया. मोती सिंह की पर्चा वापसी के साथ ही उपसरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हो गया और निर्धारित समय बाद रिटर्निंग ऑफिसर पृथ्वी सिंह ने जेपी सिंह को निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित घोषित कर दिया. दोनों ही दावेदारों में एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. इसके साथ ही जेपी सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और मतदान केंद्र के बाहर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details