राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के हर गली मोहल्लों को किया जा रहा सैनिटाइज - sensitization in banswara

जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजिंग टनल लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त शहर के गली मोहल्लों को संक्रमण मुक्त करने के प्रयासों के तहत स्पेशल सैनिटाइजिंग मशीन भी मंगाई गई है. इस मशीन की खासियत यह है कि यह अपने आसपास के 70 फीट के एरिया में स्प्रे कर सकती है.

सैनिटाइजिंग टनल लगाए, banswara news, sensitization in banswara
बांसवाड़ा में हो रहा सैनिटाजेशन

By

Published : Apr 27, 2020, 4:04 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में जब से कोरोना वायरस संक्रमण का मामला आया है. नगर परिषद बांसवाड़ा शहर को हर प्रकार से संक्रमण मुक्त कराने के प्रयास में जुटी है. प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजिंग टनल लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त शहर के गली मोहल्लों को संक्रमण मुक्त करने के प्रयासों के तहत स्पेशल सैनिटाइजिंग मशीन भी मंगाई गई है. इस मशीन की खासियत यह है कि यह अपने आसपास के 70 फीट के एरिया में स्प्रे कर सकती है. वहीं परिषद ने अब तक पूरे शहर को एक बार सैनिटाइज किया जा चुका है और अब प्रमुख मार्गों को दोबारा सेनीटाइज करवाया जा रहा है.

बांसवाड़ा में हो रहा सैनिटाजेशन

वहीं कुशलगढ़ के साथ-साथ पिछले 12 अप्रैल से शहर को भी नगर परिषद संक्रमण मुक्त करने की कोशिश कर रही है. लियो कॉलेजपत्नी के बाद पति की रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, कुशलगढ़ में आंकड़ा पहुंचा 61 ने शुरूआत मेंही महात्मा गांधी चिकित्सालय को सैनिटाइज टनल उपलब्ध करा दी थी. जिससे हॉस्टल में आने जाने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह मिल रहा है कि डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसी के साथ नगर परिषद ने अपने प्रवेश द्वार के बाहर सैनिटाइजिंग टनल स्थापित करवाई है. यहां तक कि परिषद में आने वाले वाहनों को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

ये पढ़ें-पत्नी के बाद पति की रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, कुशलगढ़ में आंकड़ा पहुंचा 61

इसके अलावा शहर के गली मोहल्ला के लिए यूपीएन कंपनी ने परिषद को हाई क्वालिटी की सैनिटाइजिंग मशीन उपलब्ध करा दी है. जिससे शहर को एक बार पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा चुका है. 33 नोजल वाली इस मशीन के दोनों और 35-35 फिट लंबे स्प्रे पंप है. जिनकी लंबाई आसानी से घटाई और बढ़ाई जा सकती है. इसका फायदा यह है कि दो से तीन मंजिल तक स्प्रे आसानी से किया जा सकता है. वहीं छोटी जगह पर भी मशीन को ले जाया जा सकता हैं. यूपीएन कंपनी के ऑपरेटर प्रकाश चंद्र कटारा ने बताया कि एक बार पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा चुका है और अब दोबारा प्रमुख सड़क मार्गों को लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details