राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन दिन से लापता दम्पति, पति का नहर में तैरता मिला शव, पत्नी का नहीं लगा सुराग - Ghatol news

बांसवाड़ा के घाटोल में दो दिन से लापता दम्पति की दुसरे दिन नहर समीप बाइक मिली, वहीं जांच पड़ताल के दौरान तीसरे दिन बाइक मिलने के स्थान से दो किमी दूर कैनाल में पति का शव तैरता मिला.दूसरी ओर पत्नी की तलाश जारी है. वहीं युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर  परिजनों को सौंप दिया.

बांसवाड़ा हत्या की खबर,  Banswara news
पति का नहर में तैरता मिला शव

By

Published : Dec 18, 2019, 2:02 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा).जिले में दो दिन से लापता दम्पति की बाइक दुसरे दिन नहर समीप मिली. जिसके बाद तीसरे दिन कैनाल में पति का शव तैरता मिला. वहीं पत्नी की तलाश की जा रही है. यह मामला खमेरा थाना क्षेत्र के डागल का है.

पति का नहर में तैरता मिला शव

बता दें कि खमेरा थाना क्षेत्र के डागल (बड़लिया) निवासी अजय पुत्र मांगीलाल उम्र 20 वर्ष और उसकी पत्नी काजल उम्र 20 वर्ष रविवार शाम 4 बजे अपने मामा के घर छोटी पडाल से सब्जी लेने के निकले थे, लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे , जिसके बाद परिजनों को दम्पति की तलाश के दौरान घर से 3 किमी दूर कैनाल के समीप युवक की बाइक, कपड़े और अन्य समान पड़े मिले. परिजनों ने दम्पति के नहर में डूबने की आशंका पर इसकी जानकारी खमेरा थाना पुलिस को दी.

पढ़ें: 'निरोगी राजस्थान' अभियान का कल से होगा आगाज, CM गहलोत करेंगे जनता क्लीनिक का शुभारंभ

वहीं पुलिस से मदद नहीं मिलने पर परिजनों ने तीसरे दिन मंगलवार को घाटोल एसडीएम बिंदुबाल रजावत और विधायक हरेन्द्र निनामा के समक्ष लापता दम्पति की तलाशी के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. घाटोल एसडीएम ने घटना के तीन दिन हो जाने के बाद भी खमेरा थाना पुलिस की ओर से परिवार को कोई मदद नहीं करने पर एसडीएम ने पुलिस उपाधीक्षक को कॉल कर तत्काल कार्रवाई करने और नहर का पानी बन्द करने के निर्देश दिए.

वहीं उपखंड अधिकारी राजावत ने पुलिस उपाधीक्षक से तीन दिन होने के बाद भी मामले को लेकर जानकारी नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की, लेकिन प्रशासन परिजनों कि सहायता करें इससे पहले ही छोटी पडाल से गुजर रही माही की नरवाली वितरिका में बच्चों को युवक का शव तैरता दिखा. इसी दौरान शव की तलाशी में लगे दम्पति के परिजन भी वहां पहुंच गए और युवक के शव को परिजनों ने बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details