बांसवाड़ा. डूंगरपुर जिले के मध्य स्थित आदिवासियों की प्रमुख तीर्थ स्थल बेणेश्वर में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा से पार्टी का सियासी पारा चढ़ गया. जहां हजारों लोगों को देखकर पार्टी नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता भी जोश में आ गए.
राहुल की जनसभा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आया जोश, घर-घर पहुंचे कार्यकर्ता - banswara
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा के बाद पार्टी का सियासी पारा चढ़ गया है. इस जनसभा में हजारों लोगों को देखकर पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी जोश में आ गए हैं.
वहीं इस सभा के बाद कार्यकर्ता एक्टिव मोड पर आ गए. इसका परिणाम भी शाम तक देखने को मिल गया. जहां पार्टी प्रत्याशी ताराचंद भगोरा के साथ बड़ी संख्या में शहर के कार्यकर्ता बांसवाड़ा शहर के गली मोहल्लों में घूमे. कार्यकर्ता जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया सहित गांधी सर्कल पहुंचे और वहां से लोगों के घर-घर जाकर पार्टी के प्रति समर्थन मांगा.
कई स्थानों पर भगोरा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. भगोरा ने किसी से हाथ मिलाकर दो किसी के सामने हाथ जोड़कर उनका समर्थन मांगा. लोगों ने भी उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया.पार्टी नेता शैलेंद्र वोरा, देव बाला सहित कई कार्यकर्ता उनके साथ थे. इससे पूर्व भगोरा ने रघुनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर जीत की दुआ मांगी. इधर भाजपा प्रत्याशी कनक मल कटारा गांव के दौरों पर रहे और छोटी-छोटी सभाएं कर लोगों से समर्थन मांगा.