कुशलगढ़(बांसवाड़ा).मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी की अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यहां से नीलम मईड़ा को मैदान में उतारा है.
बता दें कि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता 2019 में नीलम मईडा ने एमबीडी कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया है. प्रतियोगता में मईड़ा ने तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था. उन्हें बेस्ट ऑफ ईयर अवार्ड मिला था. नीलम मईडा ने एबीवीपी के पूरे पैनल की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार भी वे पूरे पैनल के साथ जीतेंगे. वहीं अपनी प्राथमिकताओं पर बात करते हुए मईड़ा ने कहा कि हर छात्र की हर समस्या का समाधान करना उनका प्रयास रहेगा.
MBD में ABVP, BPM और SCST छात्रसंघ के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय की अध्यक्ष पद के लिए तीनों ही प्रमुख संगठनों के प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर निलम मईड़ा, उपाध्यक्ष पद पर राहुल मच्छार, महासचिव पद पर कमलेश झोडिया और संयुक्त सचिव पद पर विकास गरासिया ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान दिपसिंह वसुनिया, राहुल भटेवरा,कालुसिंह देवदा,जीवनलाल,वेलजी भाई, मुकेश डोडियार, महेश मईड़ा, भरत बारिया, कान्तिलाल, रीना खड़िया, अनीता, धनपाल खड़िया सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई...8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निलम मईड़ा ने अपनी जीत का दावा किया.निलम मईड़ा का कहना है कि वह महाविद्यालय में मामा बालेश्वर दयाल की मूर्ति लगाने के साथ ही छात्रों की मूल समस्याओं के समाधान के लिए पूरे साल संघर्ष करेंगे ताकि छात्रों को हर समस्या का समाधान मिल सके. वहीं बीपीबीएम ने भी छात्र संघ चुनाव में अपने चारों पदों पर उम्मीदवार उतारते हुए. अध्यक्ष पद के लिए मुकेश भाभोर, उपाध्यक्ष रजिला ड़ामोर,महासचिव कोदरलाल निहरता, सयुंक्त सचिव बलदेव ड़िड़ोंर ने नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने से पूर्व बीपीवीएम के समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ नारे लगाते हुए महाविद्यालय पहुंचे. जहां निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया उस दौरान बीटीपी जिला अध्यक्ष देवचंद मावी,गौरव डोडियार,विजय मईडा सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: खण्डेला में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन, उच्च शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
वहीं एसटीएससी छात्र संघ ने भी अपने चारों पैनल पर उम्मीदवार उतारे हैं. अध्यक्ष पद के लिए अश्विन गुजर, उपाध्यक्ष महेश भागोरा, महासचिव दलपत मईड़ा,संयुक्त सचिव विकास गरासिया ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान एसटीएससी विधानसभा प्रभारी महेश कटारा,रोहित खड़िया, महेन्द्रसिंह परमार,रमणलाल मईड़ा,राकेश,प्रेमसिंह खड़िया सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहें। वहीं तीनों प्रमुख संगठनों के अपने अपने पैनल की जीत का दावा कर रहे हैं.लेकिन भाग्य का फैसला तो 28 को ही पता चलेगा.