घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल में गुरुवार को नहर में डूबे युवक का शव शुक्रवार को 48 घंटे बाद घटनास्थल से 15 किमी दूर बरोड़ा नहर में मिला है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
बता दें कि, खमेरा थाना क्षेत्र के अमरथुन में गुरुवार को बकरियां चराने गया उपलापाड़ा निवासी गोविंद अपने दोस्तो के साथ नहर में पानी पीने गया था. इस दौरान गोविंद का पैर फिसल गया और गोविंद नहर में डूब गया. गोविंद को नहर में डूबता देख उसके सारे दोस्त वहां से डर कर भाग खड़े हुए. जब देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने गोविंद के दोस्तों से गोविंद के बारे में पूछताछ की, तब जाकर दोस्तों नें परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल अमरथुन सरपंच गौतमलाल को घटना से अवगत कराया. सरपंच ने खमेरा थाना पुलिस को सूचित किया को और माही विभाग की नहर में जल प्रवाह बंद करवाया, लेकिन रात हो जाने और नहर में जल प्रवाह अधिक होने से गोविंद का कोई सुराग नहीं लग पाया था.