राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः 48 घंटे बाद मिला शव, नहर में पैर फिसलने से बह गया था युवक - घाटोल बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा के घाटोल में गुरुवार को नहर में डूबे युवक का शव शुक्रवार को 48 घंटे बाद घटनास्थल से 15 किमी दूर बरोड़ा नहर में मिला है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है.

बांसवाड़ा न्यूज, घाटोल बांसवाड़ा न्यूज, नहर में मिला शव, banswara news, ghatol banswara news, body found in baroda canal
नहर में तैरता मिला युवक का शव

By

Published : Apr 11, 2020, 8:24 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल में गुरुवार को नहर में डूबे युवक का शव शुक्रवार को 48 घंटे बाद घटनास्थल से 15 किमी दूर बरोड़ा नहर में मिला है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

बता दें कि, खमेरा थाना क्षेत्र के अमरथुन में गुरुवार को बकरियां चराने गया उपलापाड़ा निवासी गोविंद अपने दोस्तो के साथ नहर में पानी पीने गया था. इस दौरान गोविंद का पैर फिसल गया और गोविंद नहर में डूब गया. गोविंद को नहर में डूबता देख उसके सारे दोस्त वहां से डर कर भाग खड़े हुए. जब देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने गोविंद के दोस्तों से गोविंद के बारे में पूछताछ की, तब जाकर दोस्तों नें परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल अमरथुन सरपंच गौतमलाल को घटना से अवगत कराया. सरपंच ने खमेरा थाना पुलिस को सूचित किया को और माही विभाग की नहर में जल प्रवाह बंद करवाया, लेकिन रात हो जाने और नहर में जल प्रवाह अधिक होने से गोविंद का कोई सुराग नहीं लग पाया था.

पढ़ें-SPECIAL: 40 लाख से अधिक मजदूरों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट..

शुक्रवार को सुबह से ही खमेरा थाना पुलिस सर्च ऑपरेशन शुरू कर गोविंद के शव को नहर में ढूंढने में लगी हुई थी. हादसे के 48 घण्टे बाद शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब घटना स्थल से 10 से 12 दूर बरोड़ा से निकल रही माही की नरवाली वितरिका में गोविंद का शव पानी में तैरता हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details