बांसवाड़ा.लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी अब प्रदेश में साल के अंत में होने वाले पंचायती राज चुनाव और स्थानीय निकाय के चुनाव में फतेह हासिल करने की रणनीति बनाने में जुट गई है. संगठन पर्व सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने की नीति पर काम कर रही है.
दरअसल, सदस्याता अभियान की पूर्ति के लिए बांसवाड़ा में रविवार को पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष और कोऑर्डिनेटर्स की संयुक्त बैठक रखी गई. स्वच्छता अभियान के जिला प्रभारी बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक गौतम दक ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम हमारे सामने हैं. यहां तक कि हमने जो उम्मीद नहीं की, उससे भी कहीं अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी की कार्यशैली को समर्थन दिया है. हमें न केवल जनता की इन अपेक्षाओं पर खरा उतरना है, बल्कि समाज के हर तबके के लिए काम कर पार्टी से उन्हें जुड़ने का आग्रह करना है.