बांसवाड़ा.शहर में भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में भामस संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत की गई. इस समारोह में विभिन्न शाखा संगठन प्रतिनिधियों के ओर से शताब्दी वर्ष में किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ संगठन का विस्तार कर नए संगठन खड़े करने का संकल्प लिया गया.
भामसं संस्थापक के जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग कार्यवाह जयंतीलाल भट्ट ने संगठन की स्थापना करने में ठेंगरी द्वारा किए गए त्याग तपस्या और बलिदान को याद किया. इस अवसर पर जयंतीलाल ने कहा कि हमें संगठन के लिए छोटे बड़े काम का संकल्प कर अंतिम मुकाम पर पहुंचाना होगा. यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
ये पढ़ेंः CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार
भामसं के संभाग प्रभारी जयंतीलाल द्विवेदी ने ठेंगड़ी के आदशों पर चलकर संगठन को विस्तार देने में जुटने का आह्वान किया. साथ ही सह संभाग प्रभारी जुगल किशोर जोशी ने बताया कि हमे श्रमिक हितों की दिशा में कई काम करने की जरूरत है. खास तौर पर असंगठित मजदूरों की स्थिति बदत्तर हो गई है. जोशी ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत पर संगठन के विस्तार किया जाएगा. साथ ही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को संगठन तले लेकर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में लाया जाएगा. वहीं मजदुरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी प्रण किया गया.
ये पढ़ेंःकोटा: JK लोन अस्पताल के डॉक्टरों पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप, 8 माह की गर्भवती महिला की मौत
संगठन के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह चौहान ने अपने संबोधन में शताब्दी वर्ष में कराए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की. साथ ही इस अवधि में शहर में पांच नए संगठन बनाये जाने का एलान किया. समारोह के दौरान संगठन प्रतिनिधियों ने पुष्प चढ़ाकर ठेंगड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला प्रतिनिधि भी मौजूद रही.