राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Banswara teenager Girl: भैंस चराने गई 11वीं की छात्रा का शव जंगल में मिला, बिफरे ग्रामीण...पुलिस के सामने रखी डिमांड! - banswara latest news

बांसवाड़ा के लोहारिया थाना क्षेत्र स्थित गांव में एक बालिका का शव पास ही के जंगल में मिला (Banswara teenager Girl ). आशंका है कि उसे मारकर यहां फेंका गया. रविवार सुबह करीब 9:10 बजे जब लोग जंगल में गए तो उन्होंने शव देखा और पुलिस को सूचना दी.

Banswara teenager Girl
बिफरे ग्रामीण

By

Published : Nov 6, 2022, 2:06 PM IST

बांसवाड़ा. शव मिलने की खबर के साथ ही मौका ए वारदात में सैंकड़ों की तादाद में लोग जुट गए (Banswara teenager Girl ). ग्रामीण काफी नाराज थे और उन्होंने त्वरित कार्रवाई की मांग की. एसपी राजेश कुमार मीणा ने इस घटना की तस्दीक की. फिलहाल हम इस मामले में गहन जांच कर रहे हैं और एडिशनल एसपी को मौके पर भेजा है.

पुलिस ने बताया कि मृतक 11वीं की छात्रा थी और शनिवार दोपहर बाद अपनी गाय भैंस चराने के लिए जंगल गई थी. 17 वर्षीय छात्रा जब देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने लोहारिया थाने में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दे दी थी. रविवार सुबह जब लोग जंगल की तरफ गए तो गांव के निकट नाले में एक शव दिखा. शव अर्धनग्न अवस्था में था.

पढ़ें-Banswara Knife Attack: शादी समारोह में चाकूबाजी 11वीं के छात्र की मौत

सैकड़ों ग्रामीण कर रहे गिरफ्तारी की मांग-स्थानीय पुलिस ने तत्काल इस संबंध में जानकारी एसपी राजेश कुमार मीणा को दी. एसपी मीणा ने तत्काल एडिशनल एसपी को मौके पर भेजा. इसके साथ ही आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर लगाया गया है. ग्रामीणों ने अभी तक डेड बॉडी नहीं उठाई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन उन्हें मनाने में जुटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details