बांसवाड़ा. जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने टोंक निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली बीड़ी भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ लाख रुपये की नकली बीड़ी जब्त की गई है.
पढ़ें:Big Action: जालोर में 22 हजार रुपए के नकली नोट जब्त, एक गिरफ्तार
बांसवाड़ा शहर कोतवाल मोती राम सारण ने बताया कि एक बीड़ी कंपनी के एक कर्मचारी गोविंद ने लिखित में शिकायत की. इस पर जांच कर कार्रवाई की गई है. आरोपी टोंक निवासी जिसान के कब्जे से भारी मात्रा में नकली बीड़ी बरामद की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक गैंग के साथ मिलकर 28 फीसदी जीएसटी के साथ नकली बीड़ी को असली के भाव में बेचते थे.
बांसवाड़ा में नकली बीड़ी जब्त पढ़ें:विद्युत यंत्रों से एलटी बॉक्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
कोतवाल ने बताया कि फिलहाल भारी मात्रा में बीड़ी जब्त की गई है. मामले में आगे भी जांच की जा रही है. अगर और भी किसी की संलिप्तता मिली तो उसे भी गिरफ्तार करेंगे. साथ ही अभी जांच जारी है. इसमें कुछ और एफआईआर दर्ज होंगी.