राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बांसवाड़ा सांसद करेंगे पदयात्रा, रूट चार्ट तैयार - बांसवाड़ा सांसद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बांसवाड़ा में पगडंडी पदयात्रा को लेकर सांसद कनक मल कटारा ने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा की. पद यात्रा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों ने कई प्रकार के सुझाव दिए. कुछ संशोधन के साथ रूट चार्ट को अंतिम रूप दे दिया गया.

banswara news , Banswara MP, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती , बांसवाड़ा सांसद,

By

Published : Sep 26, 2019, 7:31 PM IST

बांसवाड़ा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संसदीय क्षेत्रों में निकाले जाने वाली पगडंडी पदयात्रा को लेकर बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा ने गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंचकर पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा की और पदयात्रा के रूट चार्ट को अंतिम रूप दिया.

हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में सांसद कटारा ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों और मंडल प्रभारियों अध्यक्ष महामंत्री सहित प्रमुख पार्टी नेताओं की बैठक ली. इस दौरान पद यात्रा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों ने कई प्रकार के सुझाव दिए. उन पर विचार करते हुए सांसद कटारा ने पदयात्रा का पूरा रूट चार्ट तैयार करते हुए बैठक में रखा. कुछ संशोधन के साथ रूट चार्ट को अंतिम रूप दे दिया गया.

बांसवाड़ा सांसद करेंगे पदयात्रा

गांधी के दर्शन से जनता को कराएंगे अवगत

इस पगडंडी पदयात्रा के दौरान सांसद क्षेत्र के प्रमुख पार्टी नेताओं के साथ पदयात्रा करते हुए गांव में पहुंचेंगे और ग्रामीणों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों से अवगत कराएंगे. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामकाज के बारे में भी जनता को बताया जाएगा. इसमें अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ सरकार की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों को प्रमुखता से रखा जाएगा.

पढ़ें: BSP कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में की तोड़फोड़...बड़े नेताओं पर लगाया पैसे लेने का आरोप

सांसद कटारा ने बताया कि रूट चार्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. 2 अक्टूबर से यह पगडंडी पदयात्रा शुरू होगी. प्रमुख पार्टी नेताओं के साथ चर्चा के बाद तैयार किए गए इस रूट चार्ट के अनुसार 2 दिन बांसवाड़ा और 1 दिन डूंगरपुर जिले में पदयात्रा निकाली जाएगी. यह क्रमिक रूप से चलती रहेगी. बैठक में पूर्व मंत्री भवानी जोशी, पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी, ओम पालीवाल, छोटी श्रवण प्रधान राजेश कटारा, पार्टी जिला महामंत्री गोविंद सिंह राव, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई खेमराज कटारा सहित पार्टी के जिला और मंडल स्तर के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details