राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा-जयपुर राजमार्ग लिंक के पुल की मरम्मत पूर्ण, आवागमन के लिए खुला

बांसवाड़ा को जयपुर राजमार्ग से जोड़ने वाले प्रमुख लिंक रोड के पुल की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने लिंक रोड को आमजन के लिए खोल दिया है. मई में लिंक रोड के बीच में आने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया था.

By

Published : Jul 27, 2020, 8:41 AM IST

Banswara news, Banswara-Jaipur highway, bridge completed
बांसवाड़ा-जयपुर राजमार्ग लिंक के पुल की मरम्मत पूर्ण

बांसवाड़ा. शहर को जयपुर राजमार्ग से जोड़ने वाले प्रमुख लिंक रोड के पुल की मरम्मत का कार्य पूरा होने के साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने लिंक रोड को आमजन के लिए खोल दिया है. मई के अंतिम सप्ताह में लिंक रोड के बीच में आने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बावजूद मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी को लेकर निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक दूसरे पर डालने से क्षेत्र के लोग परेशान थे. ईटीवी भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. आखिरकार जिला प्रशासन की दखल के बाद मरम्मत कार्य शुरू हो पाया. गत दिनों मरमत कार्य पूरा होने के साथ ही विभाग द्वारा इसे आवागमन के लिए खोल दिया गया है.

बांसवाड़ा-जयपुर राजमार्ग लिंक के पुल की मरम्मत पूर्ण

यह लिंक रोड जयपुर राजमार्ग को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को शहर से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है. इसके अभाव में लोगों को करीब 7 से 8 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा था. मई के अंतिम सप्ताह में पुलिया का एक पिलर भरभरा कर गिर पड़ा. नतीजतन किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका में मार्ग को आवागमन की दृष्टि से बंद कर दिया गया था. लंबे समय तक मरम्मत का काम कौन करेगा इसे लेकर दोनों ही विभाग जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालते रहे और लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-आज पूरा मुल्क चिंतित है, क्योंकि डेमोक्रेसी खतरे में है: अशोक गहलोत

ईटीवी भारत में विभागों के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया को प्रमुखता से उठाया था. तत्कालीन जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा ने इस मार्ग की अहमियत को देखते हुए दोनों ही विभागों के अधिकारियों को बुलाकर मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी के जिम्मे में करते हुए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाया. करीब 35 लाख रुपए स्वीकृति के बाद विभाग हरकत में आ गया और टेंडर करते हुए कार्य शुरू करवा दिया. गत सप्ताह पुलिया की सभी 9 पिलर की मरम्मत का काम पूरा करवा दिया गया है. इसके साथ ही लिंक रोड को आवागमन के लिए खोल दिया गया है. अधिशासी अभियंता गजेंद्र लोधा के अनुसार मरम्मत का कार्य गत सप्ताह पूरा होने के साथ ही मार्ग को आमजन के लिए खोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details