बांसवाड़ा. शहर को जयपुर राजमार्ग से जोड़ने वाले प्रमुख लिंक रोड के पुल की मरम्मत का कार्य पूरा होने के साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने लिंक रोड को आमजन के लिए खोल दिया है. मई के अंतिम सप्ताह में लिंक रोड के बीच में आने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बावजूद मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी को लेकर निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक दूसरे पर डालने से क्षेत्र के लोग परेशान थे. ईटीवी भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. आखिरकार जिला प्रशासन की दखल के बाद मरम्मत कार्य शुरू हो पाया. गत दिनों मरमत कार्य पूरा होने के साथ ही विभाग द्वारा इसे आवागमन के लिए खोल दिया गया है.
यह लिंक रोड जयपुर राजमार्ग को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को शहर से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है. इसके अभाव में लोगों को करीब 7 से 8 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा था. मई के अंतिम सप्ताह में पुलिया का एक पिलर भरभरा कर गिर पड़ा. नतीजतन किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका में मार्ग को आवागमन की दृष्टि से बंद कर दिया गया था. लंबे समय तक मरम्मत का काम कौन करेगा इसे लेकर दोनों ही विभाग जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालते रहे और लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया.