राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Banswara investment summit 2022 में 1072 करोड़ के MoU, 32 फर्मों ने निभाई साझेदारी...4000 लोगों को मिलेगा रोजगार - ETV Bharat Rajasthan News

बांसवाड़ा इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें 32 फर्मों की ओर से कुल 1072 करोड़ रुपए के एमओयू ( memorandum of understanding) साइन किए गए. प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि इससे 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

Banswara investment summit 2022
बांसवाड़ा इन्वेस्टमेंट समिट

By

Published : Jan 12, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:17 PM IST

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन बुधवार को उदयपुर लिंक रोड स्थित होटल उत्सव में किया गया. इस समिट में कुल 1072 करोड़ रुपए के एमओयू (MOU in Banswara Investment summit) हुए हैं जिसमें 32 फर्म ने सरकार के साथ साझीदारी निभाई है. जिले के प्रभारी मंत्री का दावा है कि इससे 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

जिला प्रशासन और रीको की ओर से बांसवाड़ा में बुधवार को जिला इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी थे. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी के साथ ही एडीएम नरेश बुनकर मौजूद थे. समिट में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी. बताया गया कि किस तरह इस समय राजस्थान में निवेश का माहौल है. कार्यक्रम को तमाम अतिथियों ने संबोधित भी किया.

पढ़ें:Investment Summit in Dungarpur: उद्योग समिट में गणेश घोघरा नाराज, बोले- एससी-एसटी और आदिवासियों को नहीं मिलता फायदा

मयूर मिल ने 500 करोड़ इन्वेस्टमेंट का भरोसा दिलाया

बांसवाड़ा में पूर्व से ही संचालित मयूर मिल (Mayur Mill in Banswara) की ओर से इस समिट में 500 करोड़ रुपए के नए निवेश का भरोसा दिलाया है. वहीं, केबी मॉल, मार्बल इंडस्ट्री, होटल इंडस्ट्री और अन्य की ओर से भी इसमें अपनी सहभागिता दिखाई गई है. कुल 32 फर्मों ने 1072 करोड़ रुपए के एमओयू किए हैं. इस कार्यक्रम में अतिथियों की ओर से इन्वेस्टमेंट करने वाले सभी फार्म को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए.

पढ़ें:Rajasthan Investment Summit: जिला स्तर पर भीलवाड़ा से हुई समिट की शुरुआत, 10 हजार करोड़ के हुए एमओयू

मंत्री बोले फॉलोअप भी होगा और धरातल पर भी आएंगे

कार्यक्रम में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि किस तरह विदेशों में भी वे इसी प्रकार के कार्यक्रम करके आए हैं और करोड़ों-अरबों का निवेश अब राजस्थान में आने वाला है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भंवर सिंह भाटी ने कहा कि यह कार्यक्रम बेहद सफल रहेगा. सरकार की ओर से समिट के फॉलोअप और सभी एमओयू को धरातल पर लाने का भी कार्यक्रम तय किया गया है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details