राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के भावी सभापति जैनेंद्र बोले, 2 से 3 माह में दिखा दूंगा विकास का ट्रेलर

बांसवाड़ा में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद पार्टी ने जैनेंद्र त्रिवेदी को सभापति के रूप में चुना है. इस दौरान  त्रिवेदी ने कहा कि अगले 5 साल में शहर के विकास को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे.

बांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव,Banswara city council election

By

Published : Nov 19, 2019, 8:48 PM IST

बांसवाड़ा.नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भावी सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने जिले के गांधी मूर्ति तिराहा पर महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं की बधाइयां स्वीकारी. साथ ही कहा कि अगले 5 साल में शहर के विकास को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे, जिसका ट्रेलर अगले 2 से 3 माह में नजर आने लगेगा.

बांसवाड़ा के नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की जीत

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2019: नीमकाथाना में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय, कांग्रेस- 19 भाजपा- 12 और 4 पर निर्दलीय जीते

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जनजाति मंत्री बामणिया और पूर्व काबीना मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय की मेहनत का नतीजा है. जो आज जिले में कांग्रेस का बोर्ड बना रहा है. वहीं जनजाति मंत्री बामनिया ने कहा कि स्वच्छता और चौड़ी सड़कें हमारी प्राथमिकता में रहेगी.

वहीं उपसभापति पद को लेकर बामनिया ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे. जहां पर पूर्व सभापति राजेश टेलर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details