राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में अब अपराधियों पर नजर रखेंगे अत्याधुनिक तकनीक के हाई रोटेट कैमरे - theft

शहर में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही है. खासकर चोरी की वारदातों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही हैं. आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में चोर सेंध लगा रहे है. इसके लिए शहर की दो निजी संस्थाओं ने नई पहल की है. इन संस्थाओं द्वारा हाई क्वालिटी के अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया गया है

अत्याधुनिक तकनीक के हाई रोटेट कैमरे

By

Published : Mar 5, 2019, 9:46 AM IST


दरअसल चोरों के बढ़ते हौंसलों को आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है. दुकान से लेकर घरों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसके अलावा अन्य आपराधिक वारदातें भी पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है. इसके लिए शहर की दो निजी संस्थाओं ने नई पहल की है. शहर के तीन प्रमुख चौराहों पर कड़ी नजर रखने के लिए इन संस्थाओं द्वारा हाई क्वालिटी के अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया गया है.

अत्याधुनिक तकनीक के हाई रोटेट कैमरे

कैमरो की लागत से लेकर इंस्टॉलेशन तक यह फर्मे करेगी. साथ ही रखरखाव का जिम्मा भी उठाएगी. यह नए सीसीटीवी कैमरा पुलिस को अपराधियों तक पहुंचाने में काफी हद तक मददगार साबित होंगे. संकल्प सिक्योरिटीज और टोटल सलूशन नामक इन फर्मो की ओर से कैमरा इंस्टॉलेशन का काम शुरू करवा दिया गया है.

इसके तहत शहर के हृदय स्थली माने जाने वाली मोहन कॉलोनी चौराहा और कस्टम चौराहा के अलावा प्रताप सर्कल को दायरे में लिया जा रहा है. मोहन कॉलोनी चौराहा और कस्टम चौराहा पर सीसीटीवी इंस्टॉल्ड कर दिए गए हैं. वहीं प्रताप सर्कल पर भी काम चल रहा है.

डेट किलोमीटर की रेंज
यह सीसीटीवी कैमरा अत्याधुनिक होने के साथ-साथ हाई रेंज के हैं. जहां यह कैमरे स्थापित किए गए हैं, वहां से डेट किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि कैद कर सकेंगे. सीपी प्लस केटेगरी के यह कैमरे 360 डिग्री तक रोटेट होंगे और 3 प्लस तक झुम किए जा सकेंगे.


पहली बार रोटेट कैमरे
हालांकि पुलिस विभाग द्वारा शहर के कई स्थानों पर पूर्व में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं लेकिन यह एक ही स्थान पर फिक्स है.जिस दिशा में कैमरा लगाए गए हैं उसी का लाइव कर सकते हैं. इसके अलावा रखरखाव भी नहीं हो पा रहा है.ऐसे में पुलिस के लिए यह कैमरा अनुपयोगी बनकर रह गए हैं.शहर में हाई रेंज के इस प्रकार के कैमरे पहली बार इंस्टॉल किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details