बांसवाड़ा. कोरोना को लेकर बांसवाड़ा अब तक सुरक्षित चल रहा था, लेकिन एक ही दिन में 5 नए रोगियों के मिलने से जिला प्रशासन में भी खलबली मची है. खासकर गुजरात के बड़ौदा से आए बेटी-दामाद के संक्रमित निकलने की रिपोर्ट ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है. दंपती ना केवल ससुराल ठहरा, बल्कि शहर में और भी कई परिवारों की ओर से उनकी मेहमान नवाजी की गई थी. इसके अलावा दंपती डीटीओ ऑफिस भी गया था.
वहीं, एक युवक बिल्डिंग मटेरियल बेचने का काम करता है. अब ना जाने कितने लोग उसके संपर्क में आए होंगे, उनको डिटेक्ट करना चिकित्सा विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है. इस स्थिति में रोगियों की संख्या अचानक बढ़ जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. अब तक संक्रमण को लेकर बांसवाड़ा सेफ जोन में माना जा रहा था, लेकिन देर रात 3 नए संक्रमित सामने आ गए. जबकि सुबह की रिपोर्ट में भी 2 रोगी पॉजिटिव निकले. सबसे चिंताजनक ये है कि इनमें से 3 रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.
रति तलाई निवासी एक दंपति 20 जुलाई को अस्पताल में जांच के लिए आए थे, क्योंकि उनकी पुत्री बड़ौदा में पॉजिटिव पाई गई थी. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में दोनों ही संक्रमित पाए गए. इनकी रिपोर्ट ने नाते रिश्तेदारों के साथ चिकित्सा विभाग के लोगों की भी नींद उड़ा दी, क्योंकि दंपती की बेटी अपने पति सहित 11 जुलाई को उनके मेडिकल स्टोर के बाद निवास स्थान पर पहुंची थी.