राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कोरोना के 5 नए मामले, गुजरात से आए पति-पत्नी ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें - banswara news

राजस्थान में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, बांसवाड़ा में गुरुवार को 5 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव मरीजों ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

rajasthan news, बांसवाड़ा न्यूज
बांसवाड़ा में सामने आए 5 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 23, 2020, 12:04 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना को लेकर बांसवाड़ा अब तक सुरक्षित चल रहा था, लेकिन एक ही दिन में 5 नए रोगियों के मिलने से जिला प्रशासन में भी खलबली मची है. खासकर गुजरात के बड़ौदा से आए बेटी-दामाद के संक्रमित निकलने की रिपोर्ट ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है. दंपती ना केवल ससुराल ठहरा, बल्कि शहर में और भी कई परिवारों की ओर से उनकी मेहमान नवाजी की गई थी. इसके अलावा दंपती डीटीओ ऑफिस भी गया था.

लोगों को रंगोली के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

वहीं, एक युवक बिल्डिंग मटेरियल बेचने का काम करता है. अब ना जाने कितने लोग उसके संपर्क में आए होंगे, उनको डिटेक्ट करना चिकित्सा विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है. इस स्थिति में रोगियों की संख्या अचानक बढ़ जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. अब तक संक्रमण को लेकर बांसवाड़ा सेफ जोन में माना जा रहा था, लेकिन देर रात 3 नए संक्रमित सामने आ गए. जबकि सुबह की रिपोर्ट में भी 2 रोगी पॉजिटिव निकले. सबसे चिंताजनक ये है कि इनमें से 3 रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.

रति तलाई निवासी एक दंपति 20 जुलाई को अस्पताल में जांच के लिए आए थे, क्योंकि उनकी पुत्री बड़ौदा में पॉजिटिव पाई गई थी. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में दोनों ही संक्रमित पाए गए. इनकी रिपोर्ट ने नाते रिश्तेदारों के साथ चिकित्सा विभाग के लोगों की भी नींद उड़ा दी, क्योंकि दंपती की बेटी अपने पति सहित 11 जुलाई को उनके मेडिकल स्टोर के बाद निवास स्थान पर पहुंची थी.

उसके बाद बेटी-दामाद हाउसिंग बोर्ड अपने एक रिश्तेदार के यहां पर भी गए और नाइट होल्ड किया. 12 जुलाई को भी हाउसिंग बोर्ड में ठहरने के बाद 13 जुलाई को बड़ौदा निकलना था, लेकिन इससे पहले दामाद जिला परिवहन कार्यालय में अपने लाइसेंस रिनुअल के लिए गया जहां करीब 1 घंटा रुका और अपना फोटो खिंचवाया और दस्तावेज जमा कराएं. इसके बाद शाम को बड़ोदरा लौट गए. शुक्रवार को बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. वहीं, रात की रिपोर्ट में भगत कॉलोनी निवासी एक युवक भी संक्रमित पाया गया.

पढ़ें-बांसवाड़ाः कुशलगढ़ में दो जगह आबकारी विभाग की छापेमारी, लाखों रुपए के अवैध शराब जब्त

साथ ही अब तक जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 120 तक पहुंच गया है. डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि बड़ौदा से आने वाले बेटी और दामाद हाउसिंग बोर्ड में जिनके संपर्क में थे उन्हें चिन्हित कर महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया तो उनमें भी हाथ पैर दर्द की शिकायत सामने आई. इस कारण संक्रमित की संख्या और भी बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details