बांसवाड़ा. लगभग 2 सप्ताह बाद कोरोना एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. शहर सहित जिले भर में 20 नए रोगी सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1800 के पार हो गया. जिले में दो और लोगों के मरने की भी सूचना है हालांकि चिकित्सा विभाग ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की.
महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित कोरोना जांच लैब द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नए संक्रमित में चार बांसवाड़ा शहर के हैं. वहीं 6 प्रतापपुर, 5 कुशलगढ़, दो तलवाड़ा के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. पिछले एक पखवाड़े से शहर में संक्रमित लोगों की संख्या अप्रत्याशित तौर पर घटी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रकोप कुछ कम नजर आ कोरोना एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. शहर सहित जिले भर में 20 नए रोगी सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1800 के पार हो गया.
यह भी पढ़ेंःबड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या
जिले में दो और लोगों के मरने की भी सूचना है हालांकि चिकित्सा विभाग ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की. इस दौरान रोगियों की संख्या 10 से भी कम हो गई. पीएमओ डॉ अनिल भाटी के अनुसार 155 संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच की गई. इनमें से 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जबकि 80 नेगेटिव पाए गए. 44 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग रखी गई है. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार के लोगों के टेंपल लिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बोरी गांव के प्रिंसिपल की अहमदाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह स्वस्थ भी हो गए थे लेकिन कुछ दिनों बाद फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया. हालांकि चिकित्सा विभाग ने कोरोना से उनकी मौत होने की कोई पुष्टि नहीं की है. उधर उदयपुर में जिले के आबापुरा क्षेत्र के एक सजायाफ्ता मुजरिम की मौत हो गई. हत्या के मामले में 30 वर्षीय युवक को 4 साल पहले उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी.