बांसवाड़ा.जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार दोपहर में पीड़ित किशोरी अपने परिजनों के साथ एसपी से मिलने पहुंची. 4 पन्नों का शिकायती पत्र दिया गया है. जिस में उल्लेख किया गया है कि 8 दिन तक उसे बंदी बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.
21 जुलाई को आंबापुरा क्षेत्र से एक 16 साल की किशोरी अपने घर से खेड़ाबडली पाड़ा गांव में सब्जी खरीदने के लिए गई थी. यहां दो युवकों ने किशोरी को बहला-फुसला कर भीड़ से दूर ले गए. जहां पहले से दो अन्य युवक खड़े थे. जिन्होंने बहला-फुसलाकर किशोरी का अपहरण कर लेते हैं. आंबापुरा से किशोरी को बांसवाड़ा शहर लेकर आते हैं और यहां अपने किराए के कमरे में बंद कर देते हैं. जहां किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करते हैं. इसके बाद चार आरोपियों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. यह घिनौना काम 21 जुलाई से 27 जुलाई तक चलता रहा.