अलवर.जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गैलेक्सी होटल के समीप सड़क मार्ग पर शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आम लोगों की मदद से अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत होने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना पुलिस की ओर से मृतक का सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक के पिता कृष्णा कॉलोनी देसूला निवासी प्रेमचंद स्वामी ने बताया कि उसका पुत्र भानु प्रताप स्वामी एमआईए में अजंता फैक्ट्री में काम करता था. शुक्रवार रात वह फैक्ट्री से काम करके बाइक से वापस अपने घर आ रहा था. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय लेकर आए. जहां गंभीर हालत के चलते उसे प्राइवेट सानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.