राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के किशनगढ़बास में श्रमिक मिला कोरोना पॉजिटिव - rajasthan news

अलवर के किशनगढ़बास नगर पालिका के बासड़ा में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी सूचना पर प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं संक्रमित मरीज को कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

किशनगढ़बास में कोरोना पॉजिटिव, alwar news, corona positive in Kishangarhbas
किशनगढ़बास में श्रमिक मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 6, 2020, 7:44 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे लोगों में कोरोना को लेकर डर बढ़ता जा रहा है. जिले किशनगढ़बास नगरपालिका के बासड़ा में सोमवार को एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.

जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास नगरपालिका के बासड़ा में संक्रमित पाया गया श्रमिक भिवाड़ी के एक निजी फैक्ट्री में काम करता है. जिसका 2 जुलाई को चिकित्सा विभाग ने रैंडम सैंपल लिया था. सोमवार को आई रिपोर्ट में श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाया है. इस सूचना पर उपखण्ड प्रशासन मौके पर पहुंच गया. प्रशासन की ओर से इलाके में कर्फ्यू लगाकर 1 किमी क्षेत्र को सील कर दिया गया है. साथ ही सम्पूर्ण किशनगढ़ बास कस्बे सहित तीन किलोमीटर परिधि में आने वाले गांव बासकृपाल नगर, टांकाहेड़ी, जाटका, कांकरा, दयालपुर और ग्राम बम्बोरा को बफर जोन क्षेत्र घोषित किया गया है.

ये पढ़ें:अलवर के बानसूर में कपड़ा व्यापारी और 2 युवक मिले कोरोना पॉजिटिव

वहीं विभाग की ओर से मरीज को इलाके के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. साथ ही मरीज की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए गए हैं. वहीं संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया है.

ये पढ़ें:बाड़मेर: कोविड-19 सेंटर पर जांच के लिए सैंपल देने आ रहे लोगों की भारी-भीड़

बता दें कि उपखंड इलाके में अब तक कुल 40 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 35 लोगों की इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. वही 5 मरीज अभी एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 716 हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details