किशनगढ़बास (अलवर).जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे लोगों में कोरोना को लेकर डर बढ़ता जा रहा है. जिले किशनगढ़बास नगरपालिका के बासड़ा में सोमवार को एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास नगरपालिका के बासड़ा में संक्रमित पाया गया श्रमिक भिवाड़ी के एक निजी फैक्ट्री में काम करता है. जिसका 2 जुलाई को चिकित्सा विभाग ने रैंडम सैंपल लिया था. सोमवार को आई रिपोर्ट में श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाया है. इस सूचना पर उपखण्ड प्रशासन मौके पर पहुंच गया. प्रशासन की ओर से इलाके में कर्फ्यू लगाकर 1 किमी क्षेत्र को सील कर दिया गया है. साथ ही सम्पूर्ण किशनगढ़ बास कस्बे सहित तीन किलोमीटर परिधि में आने वाले गांव बासकृपाल नगर, टांकाहेड़ी, जाटका, कांकरा, दयालपुर और ग्राम बम्बोरा को बफर जोन क्षेत्र घोषित किया गया है.
ये पढ़ें:अलवर के बानसूर में कपड़ा व्यापारी और 2 युवक मिले कोरोना पॉजिटिव