रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ उपखंड में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे कोरोना मरीज के घर और आस-पास के सुरक्षा इंतजामों का मंगलवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया. जिसके बाद एसडीएम ने कोरोना से रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच जुम्मा खां के अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय स्वच्छता कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कोविड-19 से किस तरह बचाव किया जाए, इसकी वर्कशॉप आयोजित की गई.
बैठक में एसआरजी सदस्य डॉक्टर सुनीता ने बताया कि गांव की स्वच्छता कमेटी जिसमें आशा सहयोगिनी, एएनएम सचिव और सरपंच, वार्ड पंच शामिल हैं. उनकी जिम्मेदारी है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज आता है तो उसे होम आइसोलेट किया जाए. मरीज पर निगरानी भी कमेटी की ही जिम्मदारी है. साथ ही क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग को सूचना देनी होगी.