अलवर. एक निजी कार्यक्रम के तहत अलवर पहुंचे प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर के सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि 5 माह बीत चुके हैं, लेकिन प्रदेश में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है व पेंशन भी बंद हो चुकी है.
अलवर पहुंची प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मैं जहां लोगों से मिल रही हूं, लोग समस्याएं बता रहे हैं. लोगों को ना तो बिजली मिल रही है, ना पानी मिल रहा है. कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला रहा है तो वहीं पेंशन भी बंद हो चुकी है. निशुल्क दवा योजना के तहत लोगों को दवाई भी नहीं मिल रही. ऐसे में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
वसुंधरा राजे ने साधा कांग्रेस पर निशाना उन्होंने कहा कि अलवर सहित पूरे प्रदेश भर में विकास के काम रुक चुके हैं. पहले जो काम चल रहे थे. उन पर भी सरकार ने रोक लगा दिया है. सरकार का काम जनता की देखभाल करना है. अगर सरकार वो काम भी नहीं करती तो फिर ऐसी सरकार का क्या फायदा. उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रदेशभर में जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा विरोध करेगी व उनकी समस्याओं को उठाएगी.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में वसुंधरा राजे ने प्रदेश के हालात पर चिंता करते हुए कहा कि प्रदेश की स्थिति खराब है. ऐसे में सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आम जनता की समस्याओं के लिए भाजपा प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी तो वही उन मुद्दों को उठाएगी.