राजगढ़ (अलवर).जिले में राजगढ़ पुलिस ने नकबजन गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. जो अलवर और दौसा में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. जिन्होंने पुलिस पूछताछ में 20 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है.
राजगढ़ थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि 29 फरवरी को कस्बे के माली मोहल्ला निवासी हेमंत ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि रॉयल पब्लिक स्कूल के दरवाजे की कुंडी काटकर अज्ञात चोर विद्यालय में लगी एलइडी टीवी, साउंड सिस्टम और सीसीटीवी कैमरा सहित कई सामान चोरी कर ले गए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.