बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ पपला हवालात कांड को लेकर प्रदेश में पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर शाहजहांपुर, हरियाणा बॉर्डर पर गुगलकोटा और सकतपुरा बावद में रविवार को दो पुलिस चौकियों का उद्वघाटन जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने किया.
अलवर में दो पुलिस चौकियों का हुआ उद्वघाटन इस दौरान भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर, एएसपी सिद्धान्त शर्मा, नीमराणा डीएसपी नवाब खां, शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह मय जाब्ते के साथ मौजूद रहे. जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रविवार को राजस्थान, हरियाणा के बॉर्डर पर शाहजहांपुर में गुगलकोटा और सकतपुरा बावद में दो पुलिस चौकियों का उद्वघाटन किया है.
वहीं, दोनों पुलिस चौकियों के खुलने से आमजन को राहत मिलेगी ताकि बदमाशों को हरियाणा से राजस्थान में आने से पहले बॉर्डर पर पकड़ा जा सके. वहीं, पपला फरारी के सवाल पर कहा आईजी एस सेंगाथिर ने कहा कि पुलिस विक्रम उर्फ पपला को जल्द ही पकड़ लेगी. हाल ही में भिवाड़ी पुलिस की ओर से आए दिन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको पकड़ा जा रहा है और पपला भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा.
पढ़ें- अलवर : गार्गी सम्मान समारोह में परेशान हुईं छात्राएं, मंत्री जी के इंतजार में घंटों धूप में बैठना पड़ा
बता दें कि हरियाणा बॉर्डर के नजदीक राजस्थान की सीमा लगती है जिसको लेकर बदमाशो में डर और आमजन में विश्वाश का माहौल बनाने के लिए ये दोनों चौकियां खोली गई. ये दोनों चौकियां हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले रास्तों पर बनी है.